जल्‍द गिरफ्तार हो सकते हैं केंद्रीय मंत्री के बेटे, लखीमपुर पुलिस 6 घंटे से आशीष मिश्रा से कर रही है पूछताछ

केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे बीजेपी नेता आशीष मिश्रा से लखीमपुर पुलिस लगातार 6 घंटे से पूछताछ कर रही है। किसी भी वक्‍त उनको गिरफ्तार किया जा सकता है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि आशीष 3 अक्टूबर को दिन में 2:36 से 3:30 बजे तक कहां थे, इसका वह जवाब नहीं दे पाए हैं। इससे पहले आशीष को शुक्रवार सुबह 10 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह पूरा दिन नदारद रहे। आशीष मिश्रा डेडलाइन से 22 मिनट पहले 10 बजकर 38 मिनट पर ही क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंच गए थे। उनसे पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच ने करीब 32 सवालों की लिस्ट तैयार की है। पूछताछ की वीडियोग्राफी भी की जा रही है।
आशीष मिश्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149 (दंगों से संबंधित), 279 (लापरवाही से गाड़ी चलाना), 338 (किसी शख्स को चोट पहुंचाना जिससे उसकी जान को खतरा हो), 304-ए (लापरवाही से मौत), 302 (हत्या) और 120 बी (आपराधिक साजिश रचना) के तहत केस दर्ज हुआ है। आशीष की गिरफ्तारी को लेकर पूरा विपक्ष और किसान संगठन यूपी सरकार पर लगातार दबाव बना रहे हैं।
आशीष ने दंगल में होने के वीडियो पेश किए
आशीष से 6 लोगों की टीम पूछताछ कर रही है। लखीमपुर में क्राइम ब्रांच के दफ्तर में आशीष मिश्रा से मजिस्ट्रेट के सामने सवाल-जवाब हो रहे हैं। आशीष मिश्र अपने वकील के साथ मौजूद हैं। पूछताछ में डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल और लखीमपुर के एसडीएम भी पूछताछ में शामिल हैं।
आशीष मिश्रा ने अपने पक्ष में कई वीडियो पेश किए। उन्होंने 10 लोगों के बयान का हलफनामा भी पेश किया, जो बताते हैं कि वो काफिले के साथ नहीं था, दंगल मैदान में था।
किसानों ने खोला मोर्चा
वहीं, दूसरी तरफ संयुक्त किसान मोर्चा ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने मांग की है कि को मंत्री पद से हटाने के साथ गिरफ्तार करने, आशीष मिश्रा को भी गिरफ्तार करने की मांग की है, एसकेएम ने इस घटना को लेकर आगे के कार्यक्रमों का भी ऐलान किया।
गिरफ्तारी को लेकर संशय

DIG, SP विजय ढुल मौके पर हैं। गिरफ्तारी होगी या नहीं? इस सवाल का जवाब देने से हर अधिकारी बचता नजर आया। आशीष के साथ कौन आया है? इसकी जानकारी साझा नहीं की गई है। मंत्री पिता अजय मिश्र टेनी सुबह ही अपने कार्यालय पहुंच गए थे। वहां भी काफी गहमा-गहमी है।

Share this News...