सेंट्रल गुरुद्वारा और सिख नौजवान सभा ने ढोल नगाड़ों,भांगड़ा के साथ व्यक्त की खुशी : कृषि बिल वापसी

Jamshedpur,19 Nov: तीनो कृषि कानूनों को वापस करने की प्रधानमंत्री की घोषणा पर यहां सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी एवं सेंट्रल सिख नौजवान सभा ने खुशी व्यक्त की। साकची में ढोल नगाड़ों के साथ भांगड़ा करते हुए उत्साही सदस्यों ने मिठाइयां बांटी। सेंट्रल प्रधान गुरुमुख सिंह मुखे को नौजवान सदस्यों ने गोद मे उठाकर जमशेदपुर में किसान आंदोलन के पक्ष में सिखों के संघर्ष की अगुवाई करने पर उनका अभिवादन किया। मुखे ने कहा जिस दिन संसद से ये कानून पूरी तरह विधिवत निरस्त हो जाएंगे उस दिन एक बड़ा समारोह आयोजित किया जाएगा, लेकिन किसानों के हक में हमारा साथ हमेशा बना रहेगा। उन्होंने कहा इतिहास ने अपने को दुहराया है जब सिख जब आंदोलन की राह पकड़ता है तो अंतिम मुकाम तक जाता है और दमन से न डरता है न ठिठुरता है, चाहे मुगलों के खिलाफ बात हो या अंग्रेजों, सिखों ने जीत हासिल करने के बाद ही चैन ली। इस मौके पर प्रधान के साथ हर दयाल सिंह,दलजीत सिंह दल्ली, नौजवान सभा के प्रधान सतवीर सिंह गोलडु, महासचिव जितेंद्र सिंह सालू, सतविंदर सिंह, गुरविंदर सिंह, किरणदीप सिंह, रमनदीप सिंह सिद्धू, हरमिंदर सिंह, आदि उपस्थित रहे।

Share this News...