कोडरमा से महेशमुंडा तक 80 किलोमीटर की रफ्तार से हुआ स्पीड ट्रायल , 1 घंटा 42 मिनट में 110 किलोमीटर की दूरी हुई तय

फोटो–कोडरमा महेशमुंडा के बीच स्पीड ट्रायल में ओएमएस स्पेशल का इंजन और बोगी

झुमरी तिलैया- यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है कि आने वाले दिनों में कोडरमा से मधुपुर 135 किलोमीटर की दूरी सवा 2 घंटे में पैसेंजर ट्रेन तय करेगी । अभी यह दूरी साढ़े 3 घंटे में पूरी हो रही है। मालूम हो कि सोमवार को कोडरमा से महेश मुंडा 110 किलोमीटर की दूरी 80 किलोमीटर की रफ्तार से ओएमएस स्पेशल से ट्रायल किया गया। कोडरमा स्टेशन से उक्त ट्रेन 12:58 पर खुली और महेश मुंडा 14:40 पर पहुंची एक घंटा 42 मिनट में यह ट्रेन 110 किलोमीटर की दूरी तय की। बताते चले कि महेश मुंडा से मधुपुर 25 किलोमीटर है और रेलवे आने वाले दिनों में इस सेक्शन पर 75 किलोमीटर की रफ्तार से पैसेंजर ट्रेन को चलाने के लिए तैयारी में जुटी है। इसी मद्देनजर सोमवार को स्पीड ट्रायल किया गया। स्पीड ट्रायल में धनबाद रेल मंडल के वरीय मंडल अभियंता 5 प्रीतम सिंह, कोडरमा के सहायक मंडल अभियंता संजय कुमार, वरीय अनुभाग अभियंता रेल पथ निरीक्षक सुनील कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। वर्तमान में कोडरमा जंक्शन से 2 फेरों में उक्त ट्रेन का परिचालन हो रहा है ,सुबह 5:30 बजे महेशमुंडा तक और दोपहर 2:30 बजे मधुपुर तक ट्रेन का परिचालन हो रहा है ।आने वाले दिनों में रेलवे हावड़ा, आसनसोल के रास्ते मधुपुर, महेश मुंडा ,कोडरमा, गया होते हुए पटना के लिए एक्सप्रेस ट्रेन भी चलाने की योजना है। इधर स्पीड ट्रायल के मौके पर लोको पायलट के रूप में आशुतोष कुमार, सहायक पायलट दयानंद कुमार ,गार्ड मनोज कुमार आदि उपस्थित थे

Share this News...