गृह भेदन के मामले में कपाली पुलिस ने एक अभियुक्त को भेजा जेल, चोरी के सोना व चांदी जेवारत किया बरामद

चांडिल : अनुमंडल क्षेत्र के चांडिल थाना के कपाली ओपी अंतर्गत बंधुगोड़ा निवासी शहनाज बेगम के घर में गुरुवार की रात हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात शहनाज बेगम अपनी बेटी के घर गोलमुरी गई थी। खाली घर पाकर अपराधकर्मी ने गृहभेदन की घटना को अंजाम दिया।अपराधकर्मी द्वारा शहनाज बेगम के घर में रखे अलमीरा का लॉक तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में कपाली ओपी में मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया। अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि उन्होंने कपाली ओपी प्रभारी को तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर त्वरीत छापामारी करने का निर्देश दिया था। इसके बाद कपाली ओपी प्रभारी सुनील कुमार भोग्ता ने एक टीम बनाकर छापामारी की। छापामारी के दौरान घटना में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी कपाली के सफरूद्दीन मस्जिद के पास रहने वाले मो अनवर का 21 वर्षीय बेटा मो अरमान है। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधकर्मी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधकर्मी के निशानदेही पर चोरी के सामानों को उसके घर से बरामद किया है। पुलिस ने अपराधकर्मी के निशानदेही पर चोरी की गई सोने व चांदी के जेवरात बरामद किया है। पुलिस ने सोने के एक जोड़ा झुमका, एक जोड़ा बड़ा रिंग, एक जोड़ा छोटा बाली, दो फुल्ली व एक अंगूठी और चांदी के जेवरातों में एक जोड़ा पायल, एक अंगुठी, एक पीस गला सेट व झुमका जिस पर सोने का पानी चढ़ा हुआ था के साथ कलाई घड़ी तीन पीस बरामद किया है। छापामारी दल में कपाली ओपी प्रभारी सुनील कुमार भोग्ता, पुअनि अमित कुमार, सअनि रामनाथ बानरा, शांति मिंज व कपाली ओपी के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Share this News...