सीबीआई अधिकारी बताकर कदमा में ठेकेदार से लाखों के गहने उतरवा कर अपराधी हुए नौ दो ग्यारह, घटना सीसीटीवी में कैद

जमशेदपुर
जमशेदपुर में ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. घटना कदमा थाना क्षेत्र के डीबीएमएस स्कूल के पास का है. अपराधियों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए एक ठेकेदार से लाखों के गहने उतरवा लिए और फिर चकमा देकर फरार हो गए. मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार कदमा के रामजनम नगर के रहने वाले रेशमी रंजन राय अपनी गाड़ी से कहीं जा रहे थे. वे पेशे से ठेकेदार हैं. वे जैसे ही डीबीएमएस स्कूल के पास पहुंचे कि पीछे से एक दोपहिया गाड़ी में दो लोग वहां पहुंचे और ठेकेदार की गाड़ी रोकवाई गई. उनमें से एक ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया, जबकि गाड़ी पर पीछे बैठे व्यक्ति के पास हथियार था. वह आगे वाले को सर बोलकर संबोधित कर रहा था. उसी बीच खुद को सीबीआई अधिकारी बताने वाले व्यक्ति ने ठेकेदार को कहा कि इतना गहना पहनकर कहां जा रहे हैं. कहीं लूटपाट हो गया, तो आखिर पुलिस के पास ही आना होगा. इस तरह की बातें कर दोनों लोगों ने ठेकेदार को अपने झांसे में ले लिया. उसके बाद एक रुमाल में गहना रखवाते हुए थाना चलने को कहा. फिर ठेकेदार को चकमा देकर दोनों गाड़ी से फरार हो गए. उसके बाद ठेकेदार रेशमी रंजन राय को समझ आ गया कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है. मामला थाना पहुंचने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना को अंजाम देने के आरोपी वाहन समेत पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी दिख रहे हैं. आगे पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Share this News...