जमशेदपुर का पारा 44.5 डिग्री , बहरागोड़ा 46.4 पहुंचा,कोल्हान में बना रहेगा हीट वेभ का असर

22 अप्रैल तक जारी रहेगा हीट वेभ
जमशेदपुर, 20 अप्रैल (रिपोर्टर) : उत्तर पश्चिम से चले रहे शुष्क हवा के चलते दूसरे दिन शनिवार को कोल्हान समेत राज्य के अधिकांश जिले लू के चपेट में है. चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी से सभी परेशान है. अधिकांश जिलों का तापमान करीब 42 डिग्री पार कर गया है. आज जमशेदपुर का अधिक अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो समान्य से 4.5 डिग्री ज्यादा है. यहां 24 घंटे में करीब करीब 1.3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. वहीं न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री दर्ज की गयी है. हालांकि बहरागोड़ा का अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री पहुंंच गया, जो राज्य का सबसे ज्यादा तापमान है. जबकि सरायकेला का 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी. रांची मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक अगले तीन दिन 22 अप्रैल तक कोल्हान में हीट वेभ का असर बना रहेगा. जबकि 22-23 अप्रैल को हल्के दर्जे के बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने हीट वेभ को देखते हुए लोगों को एहतियात बरतने की अपील की है. पुर्वाह्न 11 से अपराह्न 3 बजे तक घर से बहुत जरुरी होने पर घर से निकलने की सलाह दी है.

Share this News...