SSP Video संदेश -बिना वजह अपने घरों से ना निकले


जमशेदपुर 24 अप्रैल संवाददाता स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर एसएसपी डॉक्टर एम. तमिलवणन ने जमशेदपुर वासियों से अपील की है कि वे बिना वजह अपने घरों से ना निकले. अगर किसी जरूरी काम से घर से निकल रहे हैं तो उसके पुख्ता सबूत अपने पास रखेेंं ।बिना मास्क पहने घर से ना निकले. अगर कहीं आप ड्यूटी या दवा लेने जा रहे हैं तो दवा के कागजात रखें और ड्यूटी के गेट पास अपने पास रखें. अगर कहीं आप होटल में खाना पैक करवाने जा रहे हैं तो इस बात की कोशिश की जाये कि घर के आसपास के किसी होटल से खाना पैक करवाएं. ऑक्सीजन अगर भाड़ा में लेते हैं तो इस्तेमाल के बाद उसे वापस कर दें ताकि दूसरे के काम में आ सके . ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आप अपना और अपने परिवार को सुरक्षित रखें ।घरों में रहे बेवजह सडक़ों पर ना निकले ।मास्क पहने और सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरा पालन करें, क्योंकि 29 अप्रैल तक झारखंड सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लॉक डाउन लागू किया गया है जिसका पूरा पालन सख्ती से पुलिस कर रही है. अगर आप इन तमाम चीजों का ध्यान रखेंगे तो पुलिस के पास आपको ज्यादा देर रुकना नहीं पड़ेगा और आप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी नहीं होगी. इन नियमों का अनुपालन कराया जाना पुलिस का दायित्व व जिम्मेदारी है।इन नियमों का पालन करानेेे के लिये सख्ती के साथ सडक़ोंंंं पर जांच अभियान चलाया जा रहा है ।
वीडियो सुनें:

Share this News...