गर्जन के साथ भारी बारिश, 53 मिमी रिकॉर्ड,आईएसएल का मैच देर से हुआ शुरु

जमशेदपुर, 11 अक्टूबर (रिपोर्टर) : एक बार फिर मंगलवार से शहर समेत राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश शुरु हो गयी है. मंगलवार शाम करीब 5.30 बजे के बाद शुरु हुए बारिश देर रात तक होती रही. गर्जन भी हो रही थी जिस कारण जे आर डी टाटा स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स में जेएफसी और ओडि़सा की टीम का मैच करीब एक घंटा विलंब से शुरु हुआ। बारिश के साथ साथ गर्जन इतनी तेज थी कि आयोजकों ने कोई जोखिम नहीं उठाया।
इस दौरान तेज हवा के साथ ही वज्रपात भी होने से लोग भयभीत रहे. कुल 53 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी. झमाझम हुए बारिश से हल्का ठंढ बढ़ गयी है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि उत्तर भारत में बने एक पश्चिमी विक्षोभ के चलते साईक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण बारिश हो रही है. इससे राज्य के अधिकांश जिले प्रभावित होंगे. अगले तीन दिनों तक इसका असर रहेगा. इस दौरान हल्की से लेकर मध्यम दर्जे का बारिश होने की संभावना रहेगी. 14 अक्टूबर के बाद इसमें कमी आयेगी. आज का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है. वहीं न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है.

Share this News...