दुमका पुलिस ने अंतराज्यीय डकैत गिरोह का किया पर्दाफाश , बीस लाख की चोरी के सामान बरामद

दुमका , जिले की पुलिस ने रिकॉर्ड समय में अंतरराज्यीय डकैत गिरोह का पर्दाफाश किया है। उक्त जानकारी एसपी अंबर लकड़ा ने मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि 10 तारीख को रात्रि करीब 2:00 बजे अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा रिंग रोड स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के पास मैदान में अंडर ग्राउंड वाटर सप्लाई के लिए रखे गए डॉक टाइल आयरन पाइप को वहां सुरक्षा में तैनात दो प्राइवेट गार्ड को धारदार हथियार का भय दिखाकर बंधक बनाकर दो ट्रकों में करीब एक सौ एमएम डायमीटर वाले 300 पाइप जिसकी कीमत लगभग ₹2000000 है को लोड कर भाग गए हैं। घटना की जानकारी जैसे ही उन्हें मिली तो तकनीकी सहयोग लेते हुए हेतु एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी के नेतृत्व में छापेमारी शुरू की गई छापामारी के क्रम में ग्राम सरसडंगाल शिकारीपाड़ा के पास पुलिस बल को आते देख अपराधी ट्रकों से कूद कूद कर जंगल की तरफ भागने लगे जिसे छापेमारी दल में शामिल पुलिसकर्मियों ने जंगल में दौड़ा-दौड़ा कर पकड़ा। पुलिस ने 11 अपराधियों को पकड़ा है जिनमें जियारूल शेख 29 , पिता जमशेद शेख, गांव नूतन देव पुर , कुर्बान अली 50 पिता सर्व साबिद अली गांव नौशेरा,समाउल शेख 45 पिता रज्जाक अली गांव बेनी पुर , महबूब शेख 29 पिता स्व अब्दूल कुदूस हसन पुर, सुजारूल इस्लाम 32 पिता गयासुद्दीन शेख गांव बेनीपुर,आलमदा शेख 27 पिता कुरान शेख गांव बेनी पुर सभी थाना रानीतल्ला , गुलाब शेख 27 पिता माइनल शेख गांव चरबाबू पुर , आलमगीर हुसैन 26 पिता आबूजार हुसैन गांव चरबाबू पुर , डामील शेख 37 पिता हासिम शेख गांव चरनतून पाड़ा , तीनों थाना भगवान गोला अरूप मल्लिक 45 पिता निकुंज मलिक गांव अयोध्या थाना जंगीपाड़ा जिला मुर्शिदाबाद पं बंगाल कृष्णा शर्मा 60 पिता जनकदेव शर्मा गांव बड़कीनिकतीतल्ला थाना रघुनाथ पुर सिवान बिहार का रहने वाला है। श्री लकड़ा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से काफी मात्रा में दो ट्रकों में लोड किया हुआ चोरी का कीमती वायर मोबाइल दो ट्रक सहित धारदार हथियार भी बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि अभी पूछताछ चल रही है संभवत और भी खुलासा हो सकता है की इस गिरोह का तार कितने दूर तक फैले हुए हैं ‌। इस तरह कहा जा सकता है कि dumka पुलिस ने अपनी तत्परता से रिकॉर्ड समय में अपराधियों को गिरफ्तार कर सफलता पाई है। यहां बताते चलें कि इधर कुछ दिनों से कई ऐसी घटनाएं हुई जिसके कारण पुलिस की किरकिरी हुई थी। इस कांड का उद्भेदन कर निश्चित ही पुलिस चैन की सांस ले रही होगी। इस कांड के उद्भेदन में एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी, मुफस्सिल थाना प्रभारी उमेश राम , ओपी थाना प्रभारी आकृष्ट अमन, शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी संजय सुमन, पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार , अरविंद कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सरयू रजक, हवलदार रोशन हसदा, सीताराम हांसदा, अजीत कुजूर, गौरव पाठक अमित कुमार, अभिषेक मुर्मू, दीपक चंद्र दे, चंदन महतो, जोसेफ टुडू के साथ सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Share this News...