झारखंड में टीकाकरण अभियान के लिए करीब एक करोड़ लोग चिह्नित

,

, रांची 7 जनवरी हेमंत सोरेन सरकार ने कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान एवं कोल्ड चैन मैनेजमेंट की चल रही तैयारियों की अधिकारियों के साथ समीक्षा की. इस दौरान राज्य में कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान के लिए लगभग 99.89 लाख लोगों को चिह्नित किया गया है. इसके तहत पहले चरण में 1.5 लाख हेल्थ केयर वर्कर्स और 2 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जायेगा.
सीएम श्री सोरेन ने अधिकारियों से जोर देते हुए कहा कि कोरोना टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन के लिए समयपूर्व पूरी व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाय. इसके लिए सभी विभागों और निजी स्वास्थ्य संस्थाओं के साथ समन्वय बनाने, टीकाकरण स्थल को चिह्नित करने, प्रशिक्षित मानव संसाधन और संबंधित संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया.
कोरोना टीकाकरण को लेकर प्रायोरिटी तय
राज्य में कोरोना टीकाकरण अभियान को लेकर प्रायोरिटी तय कर ली गयी है. इसके तहत सबसे पहले लगभग 1.5 लाख हेल्थ केयर वर्कर्स का कोरोना टीकाकरण होगा. इसमें आंगनबाड़ी सेविकाएं भी शामिल होंगी. इसके बाद राज्य और केंद्र सरकार के पुलिस जवानों, सशस्त्र बल, होमगार्ड, जेल कर्मचारी, आपदा प्रबंधन समन्वयक, नागरिक सुरक्षा संगठन, नगरपालिका कर्मी और राजस्व अधिकारियों के रूप में कार्य कर रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जायेगा. इसके लिए लगभग 2 लाख लाभार्थियों को चिह्नित किया गया है. इसके बाद 50 साल से ज्यादा उम्र के लगभग 62.97 लाख लोगों तथा 50 साल से ज्यादा उम्र वाले वैसे लोग जो मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कैंसर और फेफड़े के रोग से ग्रसित हैं, उन्हें टीकाकरण अभियान में शामिल किया जायेगा. इसकी अनुमानित संख्या लगभग 33.42 लाख है.

Share this News...