सीएम हेमंत सोरेन की अगुवाई में आपदा प्रबंधन की बैठक थोड़ी देर में अनलॉक में और छूट की संभावना

झारखंड में 10 जून से और भी छूट मिलने की संभावना के बीच अब से थोड़ी देर में दोपहर 1:00 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में अनलॉक की प्रक्रिया पर मंथन होगा पिछले सप्ताह अनलॉककी प्रक्रिया शुरू की गई थी जिसके तहत 15 जिलों में सभी तरह की दुकानें खोलने की अनुमति प्रदान की गई रेड जोन वाले 9 जिलों में अभी भी सख्ती जारी है हालांकि इन जिलों में भी कुछ और दुकानों को खोलने की अनुमति मिली ।पूरे प्रदेश में कोरोनावायरस की रफ्तार जिस तरह कम कम होती जा रही है उसे देखते हुए इस बात की संभावना है कि 10 जून की सुबह से और राहत मिलेगी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहले भी कह चुके हैं कि जीवन के साथ जीविका भी जरूरी है।इस बात की संभावना है कि दोपहर2 बजे तक दुकान खोले रखने की अनुमति बढ़ाई जा सकती है। इसके अलावा सभी जिलों को अनलॉक किया जा सकता है।

झारखंड में अनलॉक-2 पर फैसाल आज:कल से सभी 24 जिलों में सभी दुकानों को खोलने की मिल सकती है छूट, 2 बजे तक के लॉकडाउन की अवधि को भी बढ़ाया जा सकता
है। सरकार के सूत्रों की मानें तो इसके अलावा भी कई अन्य छूट देने पर विचार किया जा रहा है। इसका निर्णय CM हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होने वाली आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में लिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक छूट के साथ राज्य में अभी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लागू रह सकता है।

CM हेमंत सोरेन ने कहा- सरकार जीवन सामान्य करने के लिए प्रयासरत

वहीं इस बीच CM हेमंत सोरेन ने लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा है कि कोरोना का यह आखिरी, मध्य या प्रारंभिक दौर है, ये कहना मुश्किल है। सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के रूप में लॉकडाउन कई बार बढ़ाया। कोरोना संक्रमण की दर का मूल्यांकन करने के बाद सरकार अब धीरे-धीरे जीवन सामान्य करने पर विचार कर रही है। हम सबको अभी सतर्क रहना होगा।

जून में 6682 ठीक हुए और 3814 नए मरीज मिले
वहीं अनलॉक-1 में नए मरीज की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कहीं ज्यादा रही। 1 जून से 8 जून के बीच राज्य भर में 6682 मरीज ठीक हुए हैं। जबकि इसी दौरान मात्र 3814 नए मरीज मिले हैं। वहीं इस दौरान 73 लोगों की मौत कोरोना से राज्य भर में हुई है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के 603 नए मरीज मिले हैं। जबकि 803 संक्रमित कोरोना को मात दिए हैं। वहीं इस दौरान 13 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

Share this News...