द्रौपदी मुर्मू को जेडीयू का समर्थन,सीएम नीतीश ने PM मोदी को कहा- थैंक्‍स

पटना: झारखंड की पूर्व राज्‍यपाल द्रौपदी मुर्मू को एनडीए की ओर से राष्‍ट्रपति पद का उम्‍मीदवार बनाए जाने पर बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को थैंक्‍स कहा है. साथ ही उन्‍होंने प्रसन्‍नता व्‍यक्ति की है. नीतीश कुमार ने कहा है कि द्रौपदी मुर्मू को राष्‍ट्रपति पद का उम्‍मीदवार बनाए जाने पर प्रधानमंत्री मोदी को ह्रदय से धन्‍यवाद.
दरअसल, मुख्‍यमंत्री कार्यालय से बुधवार को इस संबंध में पत्र जारी किया गया है. पत्र में कहा गया है कि द्रौपदी मुर्मू एक आदिवासी महिला हैं. एक आदिवासी महिला को देश के सर्वोच्च पद के लिए उम्मीदवार बनाया जाना बहुत खुशी की बात है. द्रौपदी मुर्मू मूलतः ओडिशा की रहने वाली हैं. ओडिशा सरकार में मंत्री के रूप में उन्होंने अपने दायित्वों का बेहतर निर्वहन किया था. इसके बाद झारखंड की राज्यपाल के रूप में भी उनकी भूमिका सराहनीय रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कल (मंगलवार) प्रधानमंत्री ने बात कर इसकी जानकारी दी थी कि द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनाई जा रही हैं. प्रधानमंत्री को भी इसके लिए हृदय से धन्यवाद.

द्रौपदी मुर्मू की जीत सुनिश्‍च‍ित

जेडीयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने द्रौपदी मुर्मू को राष्‍ट्रपति पद का उम्‍मीदवार बनाए जाने के सवाल पर कहा कि बीजेपी के इस निर्णय का स्‍वागत करते हैं. नीतीश कुमार हमेशा से महिला सशक्तिकरण के पक्षधर रहे हैं. गरीब पर‍िवार में जन्‍मी आदिवासी महिला को बीजेपी ने एनडीए का राष्‍ट्रपति उम्‍मीदवार बनाया है, इसलिए जेडीयू समर्थन करेगी. उनकी जीत सुनिश्‍च‍ित है.

मांझी ने भी की थी पीएम की तारीफ

वहीं, बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने भी पीएम मोदी की खूब तारीफ की है. उन्‍होंने द्रौपदी मुर्मू को बहन बताया है. ट्वीट करते हुए उन्‍होंने कहा है कि पूर्व राज्‍यपाल और आदिवासी समुदाय की शान हमारी बहन श्रीमति द्रौपदी मुर्मू को एनडीए की ओर से राष्‍ट्रपति उम्‍मीदवार बनाए जाने पर हार्दिक हार्दिक बधाई. ये गर्व का क्षण है जब लगातार दूसरी बार हमारे बीच से कोई राष्‍ट्रपति बनने जा रहा है. मोदी है तो मुमकिन है.

Share this News...