जयालक्ष्मी नाट्य कला मंदिरम- पुरस्कार वितरण, सम्मान समारोह और नाट्य मंचन

जमशेदपुर
जयालक्ष्मी नाट्य कला मंदिरम, जमशेदपुर, के कलाकारों द्वारा दुर्ग छत्तीसगढ़ में नाट्य नर्तन द्वारा आयोजित नाट्य महोत्सव में कलम के जादूगर महान कथाकार मुंशी प्रेमचंद जी की कहानी “बड़े घर की बेटी “का नाट्य रूपांतरण और निर्देशन ए बाबू राव द्वारा किया गया। बच्चें कलाकारों ने बड़ो के नाटक को बखूबी जीया। आज उन कलाकारों को भालुवासा केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
आज इसी नाटक का पुन: मंचन किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि स्वरूप उपस्थित जिला पर्यटन,कला संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग, जमशेदपुर के पदाधिकारी अविनेष त्रिपाठी , चमकता आईना के संपादक जय प्रकाश राय, मोहम्मद शकील अख्तर समाजसेवी और नूरजहां फिल्म के कर्ता धर्ता को श्रीफल, शाल, स्मृति चिन्ह तथा सम्मान पत्र प्रदान कर गोविंद माधव शरण और श्रीमती विनीता शाह के हाथों सम्ेमानित किया गया. इस अवसर पर वक्ताओं ने नाट्य कला की प्रशंसा की।
नाटक में भाग लेने वाले कलाकारों में निरंजन सिंह, अजय कैवर्त, पवन कुमार, पिंटू बागती, मोहित कालिंदी, अंगिता कालिंदी, प्रीति कुमारी, ओम नारायण ठाकुर शामिल थे।प्रकाश और ध्वनि व्यवस्था – जनाकमं परिवार,मंच संकलन – बलराम पारवे ने किया।

Share this News...