पोटका:हडिय़ान विद्यालय के मध्याह्न भोजन में छात्र ने खाया लोहे का पिन,बच्चों में हडक़ंप

विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही

पोटका: पोटका टू स्थित टांगराईन पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय छोटा हाड़ीयान मे मध्याह्न भोजन को लेकर एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां मध्याह्न भोजन मे पड़े एक लौहे के पीन को पांचवी कक्षा के छात्रों द्वारा निगल लिया गया है, जबकि एक निकाल दिया गया. यह घटना बुधवार की है. बच्चे की स्थिति सामान्य है, लेकिन बच्चे के परिजन द्वारा बच्चे का आल्ड्रासाउंड कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है. बच्चे द्वारा गले मे खराब रहने की बात बतायी जा रही है. इधर घटना के बाद से विद्यालय मे भय का माहौल बना हुआ है. इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार उमवि छोटा हांड़ीयान मे बुधवार को प्रतिदिन की तरह मध्याह्न भोजन मे पलाव और डाल बना था. दोपहर को सभी बच्चे भोजन कर रहे थे. इसी क्रम मे कक्षा पांच के छात्र प्रेम दास भोजन चवाने के क्रम मे एक लौहे का एक स्टेपलर पीन मिला, जिसे वह निकाल दिया, जबकि एक निगलने से पेट के अंदर चला गया. उन्होंने मामले की जानकारी तत्काल विद्यालय की प्राधानाध्यापिक संतोषी गुहा को दी. इसके बाद विद्यालय मे हडक़ंप मच गया और बच्चे ने भोजन छोड़ दिये. मामले की जानकारी बच्चे के पिता कृष्णा दास को हुई तो वह विद्यालय पहुंचे, जहां प्रधानाध्यापिक द्वारा एक हजार रुपये देकर चिकित्सक से दिखला देने को कहा गया. बच्चे के पिता कृष्णा दास बच्चे को लेकर सांई नर्सिंग होम जमशेदपुर ले गये, जहां ऑल्ट्रसाउंड किया गया, जिसकाी रिपोर्ट गुरुवार शाम को दी जायेगी. मध्याह्न भोजन मे पाये गये लौहे का स्टेपलर पीन गरम मसाले के पैकेट मे लगा हुआ था, जिसे खाना बनाने के क्रम मे ध्यान नहीं दिया गया और खाने के अंदर रह गया. प्रेम दास ने बताया कि खाना चवाने के क्रम मे उसे पता चला तो एक स्टेपर पीन को वह बाहर निकाल दिया, जबकि एक अंदर चला गया. उनके गले मे हल्का दर्द के साथ खरास हो रहा है. मामले की जानकारी मिलने के पश्चात पंचायत के मुखिया असीत सरदार उमवि छोटा हाड़ीयान पहुंचे, जहां प्रधानाध्यापिक संतोषी गुहा ने बताया कि बुधवार को विद्यालय के दो रसोईयां मे एक रसोईया सविता ज्योतिषी आयी थी. खाना को पकाने से पहले साफ-सफाई का काम रसोईया ही करती है, उसके बावजूद एैसा कैसा हुआ यह पता नहीं चल रहा है. बच्चो को देखभाल किया जा रहा है. आगे एैसी घटना नहीं घटना इसको लेकर लगातार निगरानी की जा रही है

Share this News...