लूट कांड में 2 संदिग्ध हिरासत में : Jamshedpur

Jamshedpur,11 Sept : सूचना है कि जिला पुलिस ने सीतारामडेरा और गोलमुरी में हुए लूट कांडों में लिप्त 2 अपराधियों को गिरफ्तार  करने में सफलता पाई है। उनके पास पिस्टल भी बरामद होने की खबर है। सीतारामडेरा थाना में उनसे पूछताछ की जा रही है। कहा जाता है एक ही गिरोह द्वारा सीतारामडेरा निवासी विश्वनाथ अग्रवाल और गोलमुरी रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी मोहन अग्रवाल के साथ लूट की घटना की गयी। पुलिस इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है
विदित हो रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी मोहन अग्रवाल से बीती रात हथियारबन्द अपराधियों ने मोबाइल लूट लिया और फायरिंग भी की, जबकि पुलिस ने पाया कि गोली चली नहीं थी ।अपराधियों के द्वारा पिस्टल से गोली चलाने की कोशिश की गई थी लेकिन संयोग से गोली चली नहीं। घटनास्थल से एक जिंदा गोली बरामद हुई थी। मोहन अग्रवाल के बयान पर तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया गया है । मोहन अग्रवाल ने पुलिस को बताया है कि रात में मोटरसाइकिल पर सवार होकर 3 अपराधी आए जो अपने आप को गोलमुरी थाना का पुलिस पदाधिकारी बता रहे थे। एक एक्सीडेंट की कहानी बताते हुए मामले में थाना चलने की बात कही गई । इस बात पर मोहन अग्रवाल ने कहा कि गोलमुरी थाना में हम लोगों के परिचित हैं, पता कर लेते हैं ।जैसे ही वे घर के बाहर अपना फोन लेकर मोबाइल से बात करने की कोशिश करने लगे तो अपराधियों के द्वारा गोली चला दी गई ,परंतु गोली नहीं चलने के कारण हाथ से मोबाइल छीन कर भाग गए ।पुलिस का कहना है कि उनके घर के आसपास सीसीटीवी कैमरा भी नहीं है ।मोहन अग्रवाल मनिहारी का कारोबार करते हैं। आज विधायक सरयू राय मोहन अग्रवल के घर गए और शहर में बढ़ी आपराधिक वारदातों पर चिंता व्यक्त की।

Share this News...