IMA, Dhanbad के सचिव के बयान की निंदा

Dhanbad,12 April: मर्माहत करने वाली घटना कल हुई। किसी महिला की राज क्लीनिक , हाउसिंग कॉलोनी में नार्मल डिलीवरी हुई। रक्त – स्राव और कथित चिकित्सकों की लापरवाही के कारण मां की मौत हो गई । ऐसा आक्रोशित परिजनों का आरोप है। क्लीनिक के डाॅक्टर परिजनों से मिले बगैर भाग गए। परिजनों से मिलने आई.एम.ए.के अध्यक्ष डॉ मेजर चंदन पहुंचे। परिजनों ने बदसलूकी की। इस प्रकरण में इलाज करने वाले चिकित्सकों को पीड़ित परिजनों से मिलना चाहिए था।
उक्त वक्तब्य जारी करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अनिल पांडेय ने कहा है कि कानून व्यवस्था की बात थी तो पुलिस बात करती। आई.एम.ए.के अध्यक्ष को वहां जाने का औचित्य समझ से परे है। उन्होंने कहा कि आज एक अखबार में पढ़ने को मिला आई.एम.ए. सचिव धमकी दे रहे हैं कि मारपीट करने वाले पीड़ित नागरिकों के खिलाफ 24 घंटे के अंदर पुलिस कार्रवाई करें, अन्यथा आंदोलन होगा। पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना का एक शब्द उनके बयान में नहीं है ‌।

उम्मीद है कि पुलिस आई.एम.ए.के दबाव में नहीं आएगी।

Share this News...