धनबाद: जिला के निरसा थाना क्षेत्र में अवैध कोयला उत्खनन के दौरान चाल धंसने से एक मजदूर की मौत होने की सूचना है, जबकि दो अन्य मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. घटना ईसीएल मुगमा एरिया की बंद पड़ी चापापुर 9 नंबर माइंस की है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
निरसा और धनबाद कोयलांचल में ऐसी घटनाएं आम है । अवैध खनन का एक बड़ा रैकेट हमेशा सक्रिय रहता है।