Jamshedpur में मिनी शराब फैक्ट्री पकड़ाई

5 लाख की नकली दारू और स्प्रिट बरामद, दो गिरफ्तार
जमशेदपुर: आबकारी विभाग ने मानगो में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है। कुंवर बस्ती में गुप्त सूचना पर आबकारी विभाग ने छापेमारी की। एक झोपड़ीनुमा घर में संचालित मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ। मौके से पुलिस ने दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है। जो इस फैक्ट्री में काम करते थे। फैक्ट्री का संचालक अभी फरार है। मौके से करीब पांच लाख रुपए का नकली शराब (60 लीटर) और शराब बनाने वाली स्प्रिट बरामद हुई है।
ब्रांडेड कंपनी के शराब का स्टीकर और भारी मात्रा में ढक्कन भी बरामद हुआ है। करीब 2 हजार शराब की खाली बोतलें आबकारी विभाग ने नष्ट कर दी। जानकारी के अनुसार करीब एक माह से कुंवर बस्ती में एक फैक्ट्री संचालित थी। आबकारी विभाग के महेंद्र देवगन ने बताया- विभाग को कुंवर बस्ती में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित होने की जानकारी मिली थी। शनिवार को वहां छापेमारी की गई। दो युवक वहां शराब बनाते हुए पाए गए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पश्चिम बंगाल और ओडिशा से ब्रांडेड कंपनियों के शराब का नकली स्टीकर और ढक्कन लाकर नकली शराब को बोतलों में भरा जाता था। फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
बता दें की होली के मद्देनजर आबकारी विभाग विभिन्न होटल ढाबा और बस्तियों में अवैध रूप से शराब बेचने के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही है। शुक्रवार को भी जादूगोड़ा चाकुलिया, पोटका में अवैध रूप से शराब बेचते सात लोगों को आबकारी विभाग ने गिरफ्तार किया था।

Share this News...