ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड:पंत, रूट और स्टर्लिंग पुरुष कैटेगरी में नॉमिनेट

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पहले प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए क्रिकेटर्स की लिस्ट जारी कर दी है। पुरुष कैटेगरी में भारत के ऋषभ पंत, इंग्लैंड के जो रूट और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग को नॉमिनेट किया गया है। वहीं, महिलाओं में पाकिस्तान की डायना बेग, साउथ अफ्रीका की शबनम इस्माइल और दक्षिण अफ्रीका की ही मारिजान कैप को नॉमिनेट किया गया है।
पंत ने ऑस्ट्रेलिया में की थी बेहतरीन बैटिंग, श्रीलंका में चमके थे रूट
जनवरी में पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में 97 और ब्रिस्बेन (गाबा) टेस्ट में 89 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। वहीं, रूट ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल में दो टेस्ट मैचों में 228 और 186 रनों की पारी खेली थी। इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीतने में सफलता हासिल की। पुरुष वर्ग के तीसरे नॉमिनी पॉल स्टर्लिंग ने यूएई के खिलाफ दो और अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वनडे इंटरनेशनल मैच खेले। इनमें उन्होंने तीन शतक जमाया।
महिला कैटेगरी की नॉमिनी डायना बेग साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे और दो टी-20 मैचों में पाकिस्तान टीम का हिस्सा रही थीं। तीन वनडे मैचों की सीरीज में उन्होंने सबसे ज्यादा नौ विकेट लिए थे। वहीं, साउथ अफ्रीका की इस्माइल ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में सात विकेट लेने के बाद दूसरे टी-20 मैच में पांच विकेट लिए थे। कैप ने पाकिस्तान के खिलाफ दो वनडे और दो टी-20 मुकाबले खेले। वनडे सीरीज में उन्होंने 110.57 की स्ट्राइक रेट से 115 रन बनाए। साथ ही तीन विकेट भी लिए।

Share this News...