पुरेंद्र नारायण सिंह के आवास पहुंचे मंत्री बन्ना गुप्ता, पिता के निधन पर जताया शोक: तैराकों की नियुक्ति करेंगे

पुरेंद्र नारायण सिंह के आवास पहुंचे मंत्री बन्ना गुप्ता, पिता के आकस्मिक निधन पर जताया शो
Adityapur,10 Oct:झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री बन्ना गुप्ता रविवार देर शाम आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष और राजद के वरीय नेता पुरेंद्र नारायण सिंह के आवास पर पहुंचे जहां गत दिनों पुरेंद्र नारायण सिंह के पिता स्वर्गीय सत्येंद्र नारायण सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक जताया और शोक में डूबे पुरेंद्र नारायण सिंह के परिवार को ढांढस बंधाया।
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा राज्य वासियों की सुरक्षा को देखते हुए दुर्गा पूजा गाइडलाइन जारी किया गया है जिसमें काफी हद तक छूट दी गई है। उन्होंने राज्य वासियों से अपील की कि वह गाइडलाइन के तहत ही पूजा आयोजित करें और उसमें शामिल हो ,ताकि सुरक्षित माहौल में सभी पूजा का आनंद ले सके। स्वास्थ्य मंत्री ने कहां कि दुर्गा पूजा में भोग का काफी महत्व होता है ,लिहाजा पूर्व में ही भोग निर्माण के साथ घरों तक पहुंचाए जाने की छूट दी गयी है जिसका लोग नियम के साथ पालन करें।

तैराक के रूप में नियुक्त होंगे आपदा मित्र

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में बताया कि जल्द ही आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा राज्य में आपदा मित्र का पद सृजित किया जाएगा जहां अच्छे तैराक को आपदा मित्र के रूप में चुना जाएगा ।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अक्सर नदी तालाबों में दुर्घटनाओं में अच्छे तैराक नहीं होने के कारण लोगों की जान चली जाती है और सरकार इसके प्रति गंभीर है। इस मौके पर हसन इमाम मल्लिक चीकू, एसएम यादव, कुमार विपिन बिहारी प्रसाद, प्रमोद गुप्ता, अधिवक्ता संजय कुमार, दिलीप मंडल, संतोष कुमार, भुवनेश्वर यादव, बैजू यादव, बैकुंठ चौधरी, कमलेश कुमार, ओम प्रकाश भगत, विनोद कुमार सिंह, ऋषि गुप्ता, विनोद जायसवाल, राकेश कुमार उपस्थिति थे।

Share this News...