पूजा कराने वाले पंडितों और ढाकियों की भी होगी कोरोना जांच

जमशेदपुर, 10 अक्टूबर (रिपोर्टर): कोरोना के बढ़ते मामलों ने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ा दी है. वहीं दुर्गा पूजा शुरू हो चुकी है. शहर में अलग-अलग पूजा कमेटियों ने छोटे-छोटे पंडालों का निर्माण किया है जिनमें पूजा पाठ चालू है. लोगबाग निकलने शुरू हो गए हैं. कल से पंडालों के द्वार खुलने वाले हैं. मेला लगाने की तो मनाही है लेकिन पार्किंग के लिए शासन ने जगह चिह्नित कर दी है. सडक़ें ठीक जा रही हैं. नो एंट्री के टाइम में परिवर्तन हो रहा है यानी जिला प्रशासन को उम्मीद है कि श्रद्धालु मानेंगे नहीं, सडक़ पर निकलेंगे ही. लेकिन बीते एक सप्ताह में जो कोरोना के आंकड़े आए हैं, वे जिला प्रशासन के पेशानी पर बल लाने वाले हैं.
इस लिहाजा दुर्गा पूजा में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की रोकथाम के लिए तैयारी शुरू कर दी है. विभाग ने निर्णय लिया है कि पूजा पंडाल में पूजा कराने वाले पंडितों, ढाकी बजाने वालों, कारीगरों व सभी सदस्यों की कोरोना जांच करानी होगी. पंडाल में मास्क व सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा जिसकी कड़ी निगरानी की जाएगी.
एक सप्ताह में 33 मिले मरीज, 30 प्रतिशत दूसरे राज्यों से आए
जिले में एक सप्ताह में कोरोना के 33 मरीज मिले हैं जिनमें सभी शहरी क्षेत्र के हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव की ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी ली है. बताया जाता है कि 33 कोरोना पॉजिटिव में 30 प्रतिशत ऐसे लोग हैं जो दूसरे राज्यों से आए हैं. कोलकाता, गोड्डा, साउथ इंडिया से आने वाले लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं.
प्रतिदिन सात हजार सैम्पल लेने का है लक्ष्य
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की रोकथाम के लिए एक बार फिर जांच अभियान को तेज कर दिया है. कोरोना पॉजिटिव की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रतिदिन सात हजार लोगोंं की जांच के लिए सैम्पल लेने का निर्णय लिया है. दुर्गा पूजा के दौरान दूसरे राज्यों से अधिक लोग आ रहे हैं. इसलिए रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच अभियान को तेज कर दिया गया है. प्रतिदिन 200 लोगों की जांच के लिए सैम्पल लिए जाएंगे.
बाहर से आने वाले कराएं कोरोना जांच: डा. साहिर पॉल
जिला सर्विलांस पदाधिकारी व एसीएमओ डा. साहिर पॉल ने दूसरे राज्यों से आने लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है. उन्होंने कहा कि है कि कोरोना जांच करा कर अपने परिवार व समाज को सुरक्षित रखें. उन्होंने कहा कि देखा जा रहा है कि कोलकाता, साउथ इंडिया व गोड्डा से आने वाले लोग अधिक संक्रमित मिल रहे हैं. इसलिए उन्हें अपने परिवार व समाज की सुरक्षा के लिए कोरोना जांच करानी चाहिए.

Share this News...