नौकरी दिलाने का झांसा देकर लड़कियों की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा

जमशेदपुर 15 जनवरी संवाददाता जिला के पुलिस कप्तान डॉक्टर एम तमिल बणान ने गुङाबादा  के पहाड़पुर से नौकरी दिलाने का झांसा देकर लड़कियों की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि गिरोह के संचालक गुड़ाबांधा हथिया पाता ग्राम निवासी बालेश्वर मुंडा और शेरों की सुभाष पुर खली ताल गांव निवासी कुबेर सिंह परिहार  बीलतार ग्राम खोपा निवासी पप्पू परिहार, बढोधरी उतावली थाना जिला शिवपुरी निवासी मंटू गोस्वामी और मकड़ी राठौर को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने कहा कि 5 जनवरी को पहाड़पुर के रहने वाले उपेंद्र सबर के बयान पर गुड़ाबांधा थाना में एक मामला दर्ज किया गया था जिस का आरोप था कि नौकरी दिलाने का झांसा देकर बालेश्वर मुंडा के द्वारा गांव की बेटियों को दूसरे शहर में बेच दिया गया है। जिन से संपर्क करने की कोशिश की जाती है संपर्क भी नहीं हो पाता  घटना 5 नवंबर 21 से लेकर 5 जनवरी के बीच की थी गंभीरता को लेकर मुसाबनी के डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया टीम में थाना प्रभारी गुङाबादा  अन्य शामिल थे इनके द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग समेत दो मालिक कुल 3 लड़कियों को बरामद किया गया जबकि 5 को बेचा गया है 2 को बरामद करने के लिए टीम राजस्थान में कैंप की  हुई है जल्द बरामद कर ली जाएंगी उन्होंने बताया कि अभियुक्त बालेश्वर मुंडा की प्रतिक उड़ीसा में रहती है जिसके माध्यम से गुङाबादा की रहने वाली एक महिला राजस्थान के चिरकुंडा एक व्यक्ति के साथ शादी कर 25 साल पहले बस गई जिससे संपर्क कर बालेश्वर मुंडा ने गांव की 5 लड़कियों को काम के लिए राजस्थान और मध्य प्रदेश में भेजा गया जहां पर उन्हें नौकरी पर रखा गया दो-तीन महीने उन्हें वेतन दिया गया उसके बाद वेतन देना बंद कर दिया गया और साजिश के तहत नाबालिग समेत पांचों लड़कियों को 90 हजार  से लेकर ₹6 लाख  में बेच दिया गया ।

Share this News...