गुलशन गोप हत्या कांड का उद्दभेदन नोवामुंडी पुलिस ने महज 24 घंटों में किया

3 हत्यारों में 2 सहोदर भाई और 1 चचेरा भाई,तीनों को भेजा मंडल कारा चाईबासा

शेयर बाजार में 6 लाख रूपये लगाया था मृतक गुलशन,सुखलाल ने एक साजिश के तहत 10 मार्च बुलाया था,पैसे के बदले जमीन का एकरारनामा करने के बहाने

नोवामुंडी,13 मार्च ) नोवामुंडी थाना अन्तर्गत उईसिया गांव निवासी गुलशन गोप (22 वर्ष) की हत्या में शामिल तीन अपराधियों को नोवामुंडी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में किरीबुरू के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने मीडिया को बताया कि बीते 11 मार्च की सुबह जेटेया मोड़ से पहले ग्राम लोकेसाई कुटीबुरू जंगल के पास मुख्य सड़क के दाहिने किनारे गुलशन गोप का शव पाया गया था. प्रथम दृष्टया किसी अज्ञात द्वारा हत्या कर शव को दुर्घटना का रूप देना प्रतीत हुआ. तत्पश्चात हत्या का मामला दर्ज कर घटना के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के आदेशानुसार पुलिस निरीक्षक नोवामुंडी वीरेन्द्र कुमार, थाना प्रभारी अंकिता सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड का उद्भेदन किया है, इस घटना को अंजाम देने वाले सुखलाल सिंकु एवं युगल सिंकु दोनों के पिता स्व. गुरुचरण सिंकु तथा सेड़ेगा सिंकु पिता सिन्धु सिंकु, तीनों ग्राम मोगरा, थाना जगन्नाथपुर निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है. एसडीपीओ ने घटना का कारण पैसे की लेनदेन बताया. उन्होंने बताया कि मृतक गुलशन गोप ने सुखलाल सिंकु को शेयर मार्केट में लगाने के लिए 6 लाख रुपया करीब डेढ़ वर्ष पूर्व दिया था. सुखलाल सिंकु गुलशन गोप को पैसा वापस नहीं कर रहा था. गुलशन गोप द्वारा बार-बार पैसा या पैसे के बदले जमीन देने की मांग किया जा रहा था. इसी से उपरोक्त तीनों ने गुलशन गोप की हत्या कर दी.

हत्या में प्रयुक्त सक्ष्य भी किया गया बरामद

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से हत्या में प्रयुक्त की गई लगभग 3 फीट का मजबूत लकड़ी जिसपर खून लगा हुआ, हत्या के बाद अभियुक्तों के कपड़ों एवं जूतों में लगे खून, साक्ष्य को मिटाने के लिए जलाए गये अवशेष बरामद किये गये हैं. इस छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षण वीरेन्द्र कुमार, नोवामुंडी थाना प्रभारी अंकिता सिंह, पुअनि सुजित कुमार, सअनि करुणाकर तिवारी, शौकत अली, नागेन्द्र राम एवं सशस्त्र बल नोवामुंडी थाना शामिल थे.

Share this News...