अच्छे दिन कहाँ गए:Gas cylinder, Petrol- Diesel:: घरेलू गैस और 50 रु महंगा: बाज़ारों में डायन की जगह राक्षस घूमने लगे

घरेलू गैस सिलेंडर एक बार फिर 50 रुपए महंगा हाे गया। इस बढ़ाेतरी के बाद 14.2 किलाे के घरेलू गैस सिलेंडर की jharkhand rajdhani में कीमत 776.50 रुपए से बढ़कर 826.50 रुपए हाे गई है। बढ़ी हुई कीमत रविवार रात 12 बजे के बाद लागू हाे गई है। 19 किलाे वाला काॅमर्शियल सिलेंडर अब 1632 रुपए में मिलेगा। इसमें नाै रुपए की कटाैती की गई है। पिछले साल दिसंबर से अब तक सिलेंडर की कीमताें में यह तीसरी बढ़ाेतरी है।

इससे पहले चार फरवरी काे गैस सिलेंडर की कीमताें में 25 रुपए की बढ़ाेतरी हुई थी। यानी 11 दिन में इसमें 75 रुपए का इजाफा हाे गया। गैस सिलेंडर की कीमताें में बढ़ाेतरी के साथ ही देश में पेट्राेल-डीजल की कीमताें में अभूतपूर्व वृद्धि हो रही है। रविवार काे पेट्राेल में 20 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ाेतरी हुई। साेमवार काे पेट्राेल 86.86 रुपए और डीजल 83.91 रुपए प्रति लीटर मिलेगा।

खबरें और भी हैं…

Share this News...