गंगा मेमोरियल हॉस्पिटल में जल्द शुरू होगी हार्ट सर्जरी, विधान सभा अध्यक्ष ने किया पैथलैब का शिलान्यास


जमशेदपुर, 13 अगस्त (रिपोर्टर): गंगा मेमोरियल अस्पताल में जल्द ही हार्ट का इलाज व सर्जरी शुरू होगी. झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो ने आज अस्पताल परिसर में पैथलैब का शिलान्यास किया.
इस मौके पर झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने कहा कि भगवान के बाद डॉक्टरों ही दूसरा भगवान होते है. जो यहां देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि डा. एन सिंह गरीब के लिए काम कर रहे है. जिसकी जितनी प्रशंसा दी जाये कम है. इस अस्पताल में हार्ट का इलाज होने से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को काफी लाभ होगा. गंगा मेमोरियल अस्पताल के संचालक डॉ एन सिंह ने कहा कि गंगा मेमोरियल अस्पताल में अधिकतर गरीब मरीज इलाज कराने के लिए आते है. उन लोगों के पास इतना पैसा नहीं होता है कि वे लोग बाहर जाकर अपना इलाज करा सकें. उन्होंने जो भी इस अस्पताल में इलाज कराने के लिए आया चाहे उसके पास पैसा है या नहीं उसका ऑपरेशन किया गया. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में पहले हार्ट के मरीज मिलते थे लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी हार्ट के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में जल्द ही कैथ लैब बनकर तैयार हो जायेगा. उसके बाद यहां हार्ट के मरीजों का इलाज व ऑपरेशन दोनों हो सकेगा. इस मौके पर जिप सदस्य खगने महतो समेत अस्पताल के अन्य डॉक्टर मौजूद थे.इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने एक सबर महिला को पौधा देकर सम्मानित किया। काजल सबर नामक महिला का नि:शुल्क आपरेशन एवं इलाज किया गया है।

Share this News...