Dhanbad : मैक्स इन्शुरन्स कार्यालय में लगी आग 2 बजे हुई काबू ,11 दमकल भिड़े : Bank More Area

Dhanbad,12 Oct: बैक मोड़ कृष्णा प्लाजा अपार्टमेंट में स्थित मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कार्यालय में आज सुबह साढ़े 9 बजे आग लग गई ।मौके पर दमकल की 11 गाड़ियां आग बुझाने में लगी है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।


दमकल की 11 गाड़ियां लगी है। पीछे में कपड़े का एक बड़ा गोदाम भी है।
कृष्णा प्लाजा अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के कार्यालय में आग लगने की घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने कार्यालय से धुआं निकलता देख किसी अनहोनी की आशंका को लेकर आनन-फानन में अग्निशमन विभाग को सूचना दी जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुँची। 5 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। सुबह 9 बजे के करीब अपार्टमेंट के लोगो ने धुंआ निकलते देखा। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। 2 बजे दोपहर तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
इस अपार्टमेंट में करीब 50 परिवारों को बालकोनी एवं खिड़कियों के रास्ते से रस्सी एवं सीढ़ी की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। फायर ब्रिगेड पुलिस दल के अलावा स्थानीय युवा भी परिवारों को रेस्क्यू करने में लगे रहे । फायर ब्रिगेड की गाड़ियां कम पड़ने पर बीसीसीएल से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगवाई गई। किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान नहीं हुआ है, जबकि कार्यालय में रखें कागजात और फर्नीचर चपेट में आ गए हैं जिससे लाखों का नुकसान होने की खबर है ।समाचार लिखे जाने तक आग से हुए नुकसान का पूर्ण आकलन नहीं किया जा सका है। धनबाद एसपी और एसडीओ आग बुझने तक मॉनिटरिंग करते रहे। एसडीओ ने बताया अपार्टमेंट के नक्शे की जांच होगी कि कितने सुरक्षा मानकों का पालन किया गया है ।अनियमितता पाई गई तो बिल्डर पर कार्रवाई होगी । घटनास्थल पर धनबाद विधायक राज सिन्हा, भाजपा नेत्री रागिनी सिंह एवं चेंबर के पदाधिकारी पहुंचे हुए थे।

Share this News...