पत्नी से दोस्तों के सामने न्यूड डांस कराने वाले बिल्डर के आलीशान फॉर्म हाउस पर बुलडोजर

इंदौर बिल्डर राजेश विश्वकर्मा के फॉर्म हाउस को प्रशासन तोड़ दिया है। इसके कारनामे सामने आने के बाद लोग हैरान थे। बिल्डर राजेश वर्मा ने दो साल पर छत्तीसगढ़ की महिला से शादी की थी। शादी के बाद वह पत्नी को फॉर्म हाउस पर ही लाया था। इसके बाद अपने दोस्तों और नौकर को परोस दिया था। पत्नी ने आरोप लगाया था कि पति दोस्तों के समाने न्यूड डांस करने के लिए मजबूर करता था। साथ ही सब बारी-बारी से गैंगरेप करते थे।पत्नी का दोस्तों से गैंगरेप कराने वाला राजेश फार्म हाउस में न्यूड पार्टियां कराता था। पुलिस को यहां से महंगी शराब की बोतलें और सेक्स टॉय तक मिले हैं। फार्म हाउस में बार-कॉटेज बना रखा था। घूमने के लिए छोटी ट्रैवल गाड़ी और ऑडी जैसी लग्जीरियस कार तक उसके पास है। अपनी पुश्तैनी जमीन बेचकर वह अपने शौक पूरे किया करता था। परिवार उसकी हरकतों की वजह से उससे मतलब नहीं रखता। मानव तस्करी से जुड़े एंगल पर मप्र के गृह विभाग ने भी उसकी जानकारी मांगी है।
महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी राजेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया था। इंदौर के मांगलिया रोड पर राजेश विश्वकर्मा का आलीशान फॉर्म हाउस है। इसी फॉर्म हाउस में उसकी महफिल सजती थी। पत्नी को बिल्डर यहीं पर यातनाएं देता था। इंदौर प्रशासन ने शिकायत आने के बाद आज कार्रवाई शुरू की है। कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन की टीम करीब आधा से दर्जन से अधिक जेसीबी लेकर पहुंची ।
इसके बाद बिल्डर के लग्जरी फॉर्म हाउस को तोड़ने का काम शुरू हुआ . बताया जा रहा है कि लाखों रुपये खर्च राजेश वर्मा ने इस फॉर्म हाउस का निर्माण गलत तरीके से कराया था। साथ ही इंटीरियर पर भी लाखों खर्च किया था। हर दिन वह यही पर अय्याशी करता था। प्रशासन ने उसके रसूख को पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर दिया है। इंदौर कलेक्टर ने साफ किया है कि महिला के साथ अत्याचार करने वाले लोगों को नहीं बख्शा जाएगा।
आरोपी ने महिला के साथ झूठ बोलकर शादी की थी। वह पहले से ही शादीशुदा था। महिला ने आरोप लगाया है कि उसके दोस्त भी उससे गैंगरेप करते थे। साथ ही सिगरेट से प्राइवेट पार्ट को दागते थे। इंदौर प्रशासन ने इसी के बाद यह कार्रवाई शुरू की है। फॉर्म हाउस से कार्रवाई के दौरान कई आपत्तिजनक चीजें मिली हैं। इंदौर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
फार्म हाउस की कीमत 50 करोड़ से ज्यादा
राजेश 20 साल से इंदौर के निपानिया स्थित युवराज फार्म हाउस में रह रहा था। पिता जगदीश विश्वकर्मा की नागदा (उज्जैन) में थ्रेशर बनाने की फैक्ट्री है। बड़ा भाई पिता के साथ बिजनेस संभालता है। राजेश की गलत हरकतों की वजह से परिवार उससे मतलब नहीं रखता। वह पुश्तैनी संपत्ति बेचकर अय्याशी करता था। फार्म हाउस की कीमत 50 करोड़ से भी ज्यादा बताई जा रही है। फार्म हाउस के नजदीक एक जमीन का टुकड़ा उसने कुछ साल पहले करोड़ों में बेचा था।

2018 में पिता ने घर से निकाल दिया था
राजेश को पिता ने 2018 में घर से निकाल दिया था। इसके बाद से वह इंदौर रहने लगा। इंदौर में ही अंकेश बघेल, विपिन और विवेक (तीनों भी गैंगरेप में आरोपी हैं। अंकेश नौकर है।) के साथ राजेश की दोस्ती हुई। अंकेश और विवेक का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। सभी लोग मूलतः नागदा के हैं।

Share this News...