Jamshedpur को सौगात बकौल सांसद विद्युत बाबू : पारडीह से बालीगुमा तक एलिवेटेड कॉरिडोर की गडकरी ने दी मंजूरी

New Delhi,18 March: सांसद विद्युत वरण महतो की पहल पर आज NH-33 के पारडीह से बालीगुमा तक ऐलिवेटेड कॉरिडोर के मामले को केंद्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने स्वीकृति दे दी। मंत्री ने झारखंड के एन एच ए आई के मुख्य महाप्रबंधक से इस प्रस्ताव के विभिन्न पहलुओं को जाना।इसके पश्चात उन्होंने इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी। अब पारडीह से बालिगुमा तक एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों NH-33 को लेकर और उस में आने वाली विभिन्न प्रकार की बाधाओं एवं समस्याओं के संबंध में सांसद विद्युत वरण महतो ने केंद्रीय मंत्री से इसका निराकरण करने का आग्रह करते हुए जमशेदपुर को जामनगर होने से बचाने की मांग की थी। आज बैठक में झारखंड के एनएचएआई के सीजीएम आदित्य प्रकाश की उपस्थिति में पूरे प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान विभिन्न प्रकार के तकनीकी पक्षों का सीजीएम द्वारा निराकरण किया गया।अब NH-33 पर किलोमीटर 243.00KM से लेकर 248.5 KM तक एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण होगा। साथ ही यह भी कहा गया कि एलिवेटेड कॉरिडोर के डिजाइन का काम एलएनटी के माध्यम से कराया जाएगा ।सांसद ने श्री गडकरी से यह भी आग्रह किया कि एलिवेटेड कॉरिडोर यदि फोरलेन के बजाय सिक्स लेन का बनाया जाए तो यह ज्यादा सार्थक होगा। इस पर श्री गडकरी ने मुख्य महाप्रबंधक को निर्देश दिया कि आने वाले 30 से 50 वर्षों के ट्राफिक को ध्यान में रखकर इसके डिजाइन को तैयार करना है ।बैठक के दौरान ही मुख्य महाप्रबंधक को यह भी निर्देश दिया गया कि वर्तमान में जो काम चल रहा है इस काम को 10 से 12 दिनों में प्रारंभ करते हुए यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाय।
उल्लेखनीय है कि अब एन एच के निर्माण से सर्विस रोड सहित विभिन्न प्रकार के यूटिलिटी सर्विसेज के लिए जो समस्याएं आ रही थी अब उसका पूर्ण रूप से निदान हो जाएगा और जमशेदपुर को एक बडी राहत यातायात के संबंध में मिलेगी। सांसद विद्युत वरण महतो ने जमशेदपुर वासियों को इतनी बड़ी सौगात देने के लिए केंद्रीय मंत्री श्र नितिन गडकरी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया । बैठक के दौरान उनके साथ कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी भी थीं।

बहरागोड़ा कालियाडिंगा चौक : दुर्गघटनाओं की रोकथाम के उपाय पर भी चर्चा: NHAI के सीजीएम अगले सप्ताह करेंगे दौरा

सांसद ने इस बैठक के दौरान बहरागोड़ा के कालिया डिंगा चौक के संबंध में चर्चा की और मंत्री को बताया कि यह चौक त्रिवेणी के संगम के समान है।सड़क निर्माण और राजमार्ग निर्माण के पश्चात इस स्थान पर बड़ी संख्या में दुर्घटनाएं घटित हो रही है जिसके कारण आम जनमानस में काफी भय एवं आक्रोश का माहौल हैः। श्री गडकरी ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल सीजीएम आदित्य प्रकाश को निर्देश दिया कि वे उक्त स्थल का तत्काल दौरा करें एवं इसका निराकरण करें । इस पर सीजीएम ने कहा कि वह अगले सप्ताह बहरागोड़ा के कालियाडिंगा चौक का दौरा करेंगे एवं वहां की समस्याओं का निराकरण करेंगे।

Share this News...