पेट्रोल कांड की पीड़िता मारूति की हुई मौत ,वहशी दरिंदा हुआ गिरफ्तार

भाजपा ने की आरोपी को फांसी देने की मांग , , अपराधियों में कानून का भय नहीं
***************
दुमका , उपराजधानी दुमका में घटित दूसरे पेट्रोल कांड की पीड़िता मारूति कुमारी की मौत हो गई है । इधर भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने दुमका में घटी दूसरे पेट्रोल कांड की पीड़िता मारूति कुमारी के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए दोषी को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलाते हुए फांसी देने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार में अपराधियों के सामने लाचार है और उसी का नतीजा है कि अपराधियों में कानून का भय नहीं है। उन्होंने कहा कि सोरेन परिवार का पूरा राजनीति का कार्यक्षेत्र संताल परगना रहा है पर यहां की बेटियां जलाई जा रही है और व्यवस्था लचर है। उन्होंने कहा कि झारखंड की उपराजधानी में चोरी , छिनतई , हत्या लूट की घटना में लगातार वृद्धि हो रही है लेकिन जिला पुलिस प्रशासन चुप्पी साध रखी है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह घटना स्थल पर जाकर जाएजा लेंगे और उपायुक्त से मिलकर अपनी बातों को रखेंगे । उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है । गौरतलब है कि अंकिता हत्याकांड के बाद जिले के तालझारी में एक महिला का जला हुआ शव बरामद किया गया था जिसकी न तो शिनाख्त हुई है और न ही आरोपी को गिरफतार करने में पुलिस सफल हो सकी । वहीं तीसरा कांड विश्व विद्यालय ओपी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को मारकर पेड़ से लटका दिया गया जिसमें आरोपी को गिरफतार कर लिया गया। अब जरमुंडी थाना क्षेत्र के भाल्की पंचायत के भरतपुर में घटी चौथी घटना में भी पीड़िता मारूति कुमारी की मौत हो जाने की सूचना है। पर सवाल यह उठता है कि अपराधियों में कानून का भय क्यों नहीं है। उन्होंने कहा कि लचर व्यवस्था ने अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा दिया है कि वह अपने आपको कानून से दो दो हाथ करने की ठान ली है। पेट्रोल कांड टू में भी आरोपी राजेश रावत पिता जगदीश रावत को गिरफतार कर लिया गया है जो कि जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के पहाड़ पुर पंचायत के महेशपुर गांव का रहनेवाला है । अंकिता सिंह और श्री अमड़ा की पीड़िता की तरह भाजपा ने एक बार फिर दरियादिली दिखाते हुए अविलंब दो लाख रुपए की राशि सहायता देने की घोषणा की है। प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष पारितोष सोरेन , पूर्व जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह, विवेकानंद राय, दीपकों स्वर्रणकार , जवाहर मिश्रा, कृष्ण मुरारी सिंह आदि उपस्थित थे।

Share this News...