आदित्यपुर नगर निगम ने छठ पर्व की तैयारी शुरू की

आदित्यपुर नगर निगम ने आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। आज अपर नगर आयुक्त श्री गिरिजा शंकर प्रसाद के अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया जिसमे दुर्गा पूजा में निगम प्रशासन द्वारा सुचारू व्यवस्था कायम करने पर संतोष जाहिर किया एवं छठ पूजा में घाटों के भी साफ सफाई की रणनीति बनाई गई। छठ घाटों की साफ सफाई समेत पूरी व्यवस्था पर नजर रखने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है , छठ घाटों की साफ सफाई को लेकर कर्मियों की नियुक्ति भी कर दी गई। घाट से 1 km तक के क्षेत्रों को नो टोलरेंस एरिया घोषित किया जाएगा गुरुवार को अपर नगर आयुक्त ने यह आदेश जारी किया। प्रत्येक घाट एवं तालाब के लिए अलग अलग सफाई पर्यवेक्षक रहेंगे । छठ पूजा पूर्व संपर्क पथ का समतलीकरण , पार्किंग एवं रोशनी की व्यवस्था दुरुस्त किया जाएगा। 16 छठ घाटों की व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु नगर प्रबंधक, कनिया अभियंता एवं अन्य कर्मचारियों को दायित्व दिया गया । तीन चरणों में साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा प्रथम चरण में सभी प्रतिनियुक्त कर्मचारियों को छठ घाटों तक पहुंचने वाले मार्ग, नाली, घाट के आज पास के साफ सफाई छठ पर्व शुरू होने के एक सप्ताह पूर्व पूर्ण करने का सुनिश्चित करेंगे । सड़को का मरम्मतीकरण, रिस्टोरेशन एवं जल जमाव के समस्या के निराकरण हेतु नगर मिशन प्रबंधक अजय कुमार विभिन्न एजेंसी से सम्मंबय स्थापित करवाना सुनिश्चित करेंगे। खतरनाक जोन चिन्हित कर खतरे का निशान एवं बैरिकेटिंग की व्यस्था एवं NGT गाईडलाइन का अनुपालन करने का जिम्मेदारी नगर प्रबंधक अनंत खालको, एवं सौरव कुमार को सौंपा गया। चेंजिंग रूम , प्रकाश एवं पेयजल की व्यवस्था हेतु कनिया अभियंता रितेश कुमार को जिम्मेदारी दी गई। साथ ही साथ अपर नगर आयुक्त द्वारा छठ पूजा में व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु 100 अतिरिक्त लेबर कार्य करवाने की अनुमति प्रदान की गई । सभी व्यवस्था को देखने हेतु वरीय प्रभार में श्री सुरेन्द्र महतो सहायक अभियंता को जिम्मेदारी दी गई। बैठक में मुख्य रूप से सभी नगर प्रबंधक, सहायक अभियंता, कनिया अभियंता, एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Share this News...