डुमरिया : आठ सौ क्विंटल गेहूं का गायब

मार्च में 9 डीलर व अप्रैल माह में 56 डीलरों को नहीं मिला गेहूं, लाभुक परेशान

डुमरिया, 2 मई: डुमरिया प्रखण्ड में जहां दस दीदीबाड़ी योजना की राशि गबन का मामला शांत हुआ ही नहीं कि अब एक और मामला सामने आ रहा है. डुमरिया स्थित एफ सी आई गोदाम में लगभग आठ सौ क्विंटल गेहूं का अब तक लेखा-जोखा सामने नहीं आने के कारण एक बड़ा गड़बड़झाला से इनकार नहीं किया जा सकता है। आलम यह है कि अब तक मार्च महीने के 9 डीलर तथा अप्रैल माह के 56 डीलरों को गेहूं का आवंटन नहीं मिला है। बीडीओ साधुचरण देवगम से पूछे जाने पर बताया कि इस बावत एम ओ सह एजीएम को नोटिस भी जारी किया गया है। साथ ही जिला आपूर्ति पदाधिकारी को भी अवगत कराया गया है। इधर जब एम ओ सिद्धेश्व पासवान से जानकारी ली गई तो उन्होंने कोई ठोस जबाव नहीं दिया। अब यह आठ सौ क्विंटल गेहूं का आवंटन डुमरिया एफ सी आई गोदाम को मिला था या आते-आते बीच रास्ते में ही रूकी हुई थी। यह जांच का विषय है।

Share this News...