Jamshedpur district Bar : अधिवक्ता पप्पू ने दिया बंद और छिड़काव करने का सुझाव

Jamshedpur,12 April : अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने न्यायालय और बार के अधिकारियों का ध्यान कोरोना सुरक्षा की ओर आकृष्ट करते हुए बार परिसर को अगले कुछ दिनों के लिए बंद करने और इसे भली भांति साफ कराने और दवा छिड़काव की व्यवस्था करने का सुझाव दिया है। विदित हो कि हाई कोर्ट रजिस्ट्रार ने एक सर्कुलर जारी कर अगले आदेश तक साफ प्रकार की अदालती सुनवाई वर्चुअल करने को कह दिया है।
देशभर में जारी कोरोना के कहर से सर्वोच्च अदालत भी अछूती नहीं बची है। खबरों के मुताबिक, देश की सुप्रीम कोर्ट में कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालात को देखते हुए अब सुप्रीम कोर्ट के जजों ने फैसला लिया है कि वे अपने-अपने घरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुननाई करेंगे। संक्रमित पाए गए कर्मियों में से कई लोग जजों के दफ्तर से जुड़े हैं।

जानकारी के मुताबिक, सिर्फ शनिवार को ही सुप्रीम कोर्ट के 44 स्टाफ मेंबर कोरोना संक्रमित पाए गए थे। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में करीब 3400 स्टाफ मेंबर हैं।

Share this News...