Dhanbad Bar Association : चुनाव में सियासत तेज,होगा दिलचस्प मुकाबला,लोग बदलाव के मूड में

Dhanbad,14 March : धनबाद बार एसोसिएशन का चुनाव 24 मार्च को निर्धारित है।सिर्फ दस दिन शेष बचे हैं।पूरा बार जोड़ तोड़ की राजनीति से गरमाया हुआ है।इस चुनाव में भी झारखंड की सियासत हावी होती नमूदार हो रही है।खासकर अध्यक्ष पद का चुनाव काफी दिलचस्प होता जा रहा है।इसबार दो दिग्गज आमने सामने हैं।सिटिंग अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने सक्रिय राजनीति में आजसू का दामन थाम लिया है,वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी एके सहाय उर्फ मुन्ना बाबू जेएमएम से नजदीकी ताल्लुकात रखते हैं.वे अमितेश सहाय के अग्रज हैं।
आजसू भाजपा वाले अगर गोलबंद होकर गोस्वामी के पक्ष में खड़े होते हैं तो शेष के एकसाथ हाथ मिलाकर खड़े होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। बार के आसन्न चुनाव में बदलाव के बयार बहने की आहट भी सुनाई पड़ रही है।पुराने लोग गोस्वामी को बदलने के मूड में हैं,वहीं नए कोर्टधारी सदस्य गोस्वामी को पुनः ताज पहनाने के लिए एड़ी चोटी एक किये हुए हैं।
मुन्ना बाबू भी व्यवहारकुशल होने के साथ काफी मिलनसार और मृदुभाषी भी हैं।ये बहुत पहले बीके प्रसाद के कार्यकाल में बार के संयुक्त सचिव रह चुके हैं।जब बार में कोई कोष नहीं हुआ करता था तो मुन्ना बाबू ने बार परिसर में पेयजल हेतु एक बोरिंग भी करवाया था।इनकी सादगी की खातिर लोग इन्हें सेहरा पहनाने की चाहत रखते हैं।हालांकि राधेश्याम को भी किसी एंगल से कमतर आंकना जल्दबाजी होगी।ग्लैमर,फोकस,तामझाम खानपान के इस दौर में गोस्वामी जी में उछाल दिख रहा है,लेकिन अंडरकरेंट स्लो बट स्टिडी विंस द रेस की महीन चाल भी जारी है। बहरहाल दोनों में कांटे की लड़ाई है,कोई भी इस मुगालते में नहीं रहे कि जीत आसान या सहज है।
इसी तर्ज पर तेज तर्रार जितेंद्र कुमार,पूर्व संयुक्त सचिव ब्रजकिशोर कर्ण,धनेश्वर महतो,विदेश दां और हुसैन हैकल के बीच महासचिव पद के लिए लड़ाई है।बार सूत्रों के मुताबिक जितेंद्र कुमार लड़ाकू,जुझारू,स्ट्रेटफॉर्वर्ड होने के नाते नया गुल खिलाने के माद्दा रखते हैं।ब्रजकिशोर कर्ण और विदेश दां मुकाबले को त्रिकोण बनाने की क्षमता रखते हैं।धनेश्वर महतो भी किसी से न्यून नहीं हैं,वहीं हैकल जाने माने वकिल शाहनवाज के भाई हैं जो टक्कर देने के लिए खम ठोंक रहे हैं।उपाध्यक्ष पद के लिए जो भी मैदान में होंगे,उनकी लड़ाई चिर प्रतिद्वंद्वी अभय भट्ट के साथ तय है।
संयुक्त सचिव के दो पदों क्रमशः लाइब्रेरी और प्रशासन के लिए भी जोरदार आजमाइस है।लाइब्रेरी के लिए नरेंद्र त्रिवेदी और सिटिंग केदार महतो के बीच चुनावी जंग मुमकिन है।जबकि प्रशासन के लिए सर्वाधिक मारामारी है,जिसमें अनवर हुसैन,अमल महतो,साकेत सहाय,अमित सिंह,मधुमिता मुखर्जी,संजय सिन्हा एवं चक्रवर्ती ओझा के बीच लड़ाई होगी।
कोषाध्यक्ष पद के लिए दो बार से जीत हासिल करने वाले विकास पाठक हर दिल अजीज उम्मीदवार हैं।मुकुल तिवारी,सुबोध केसरी और शिवशंकर चौधरी में से किसी की भी लड़ाई श्री पाठक से ही तय माना जा रहा है।सह कोषाध्यक्ष की कुर्सी के लिए दीपक साह और किशोर विश्वकर्मा आमने सामने हैं।देखिये आगे आगे होता क्या है।

Share this News...