रहाणे ने जड़े शतक, दूसरे दिन भारत 277/5

नई दिल्‍ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में रविवार को भारत का अच्छा प्रदर्शन रहा पहले गेंदबाज और फिर अजिंक्‍य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्‍तानी पारी के दम पर टीम इंडिया दूसरे टेस्‍ट मैच में मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया पर दबाव बनाने में सफल रही. दूसरे दिन अजिंक्‍य रहाणे ने शानदार शतक जड़कर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. दिन का खेल समाप्‍त होने तक टीम ने पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 277 रन बना लिए हैं और इसी के साथ मेजबान पर 82 रन की बढ़त भी हासिल कर ली. रहाणे 104 और रवींद्र जडेजा 40 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इससे पहले बॉक्सिंग डे टेस्‍ट मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया को 195 रन पर ही रोक दिया था. टीम इंडिया ने एक विकेट पर 36 रन से आगे खेलते हुए दूसरे दिन की शुरुआत की. शुभमन गिल और चेतेश्‍वर पुजारा ने स्‍कोर 50 रन के पार पहुंचाया . हालांकि गिल और पुजारा के पवेलियन लौटने के बाद टीम लड़खड़ा गई थी, मगर रहाणे कप्‍तान की भूमिका निभाते हुए क्रीज पर टिके रहे और शतक जड़ दिया.

Share this News...