बहरागोड़ा-54 मवेशी लदा कंटेनर जप्त

बहरागोड़ा पुलिस ने मंगलवार को रात के अंधेरे में थाना प्रभारी सौरभ कुमार के नेतृत्व में 60 किलोमीटर पीछा कर माटिहाना स्थित एनएच 18 पर अवैध रूप से 54 मवेशी लदा कंटेनर जप्त कर लिया. घटना के उपरांत चालक समेत अन्य लोग मौका पाकर फरार हो गए. इस दौरान 54 पशुओं को जप्त कर चाकुलिया एयरपोर्ट स्थित ध्यान फाउंडेशन गोशाला को सौंप दिया. एसआई बाबूलाल दुबे के लिखित बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी सौरभ कुमार ने बताया कि कंटेनर से गोवंश की तस्करी होने की सूचना मिली थी. इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी दल का गठन का छापामारी अभियान चलाया गया. लगभग 60 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद उक्त पकड़ा गया. पुलिस को आता देख कंटेनर को सड़क किनारे खड़ी कर चालक समेत अन्य लोग भाग निकले. छापेमारी में शामिल पुलिसकर्मियों ने बताया कि कंटेनर उड़ीसा से पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा था. सूचना मिली है कि बड़ा-बड़ा के कुछ माफियाओं द्वारा गौ तस्करी का कारोबार रात के अंधेरे में किया जाता है. बहरागोड़ा पुलिस मामले को उजागर करने के लिए कई दिनों से प्रयासरत थी. इससे पूर्व भी पुलिस ने 42 पशुओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस द्वारा रात के अंधेरे में उड़ीसा से पश्चिम बंगाल की ओर जा रही 54 पशुओं के साथ कंटेनर को जप्त कर लिया गया. छापामारी दल में एसआई निलेश कुमार, बाबूलाल दुबे, मुकेश सारण सुमित पुलिस बल के जवान शामिल करें.

Share this News...