17 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव , 19 को मतगणना

कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव 17 अक्टूबर को होगा. जबकि, 19 अक्टूबर को मतगणना होगी. कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में इस चुनाव कार्यक्रम को मंजूरी दी गई
22 सितंबर को जारी होगी अधिसूचना
सूत्रों के हवाले से सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर अधिसूचना 22 सितंबर को जारी होगी. सूत्रों ने बताया कि चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 24 सितंबर को आरंभ होगी और इसकी आखिरी तिथि 30 सितंबर होगी. . सीडब्ल्यूसी ने पिछले साल जिस कार्यक्रम को मंजूरी दी थी, उसके मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच पूरी की जानी थी.
सोनिया गांधी अभी संभाल रही है अंतरिक अध्यक्ष की कमान
बता दें कि राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी पार्टी की कमान संभाल रही हैं. कुछ पार्टी नेताओं की माने तो राहुल गांधी अपने इस रुख पर कायम हैं कि वह कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बनेंगे. सूत्रों की मानें तो अक्टूबर में पार्टी को पूर्णकालिक अध्यक्ष मिल जाना चाहिए. इधर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई नेता सार्वजनिक रूप से राहुल गांधी से पार्टी अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभालने की अपील कर रहे हैं, हालांकि इस मुद्दे पर अनिश्चितता बरकरार है.
भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी में जुटी कांग्रेस

कांग्रेस इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी कर रही है. इस यात्रा के दौरान करीब पांच महीने में दक्षिण में कन्याकुमारी से लेकर उत्तर में कश्मीर तक 3,570 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. यह 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी. साथ ही विभिन्न राज्यों में छोटे स्तर पर भारत जोड़ो यात्राएं निकाली जाएंगी.

Share this News...