Oxygen संकट : भाजपा पंडित नेहरू का आभार जताए, सेल और रेल का इवेंट बंद करे: कांग्रेस

Ranchi ,23 April : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी उपाध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को पंडित जवाहर लाल नेहरू एवं कांग्रेस का आभार व्यक्त करना चाहिए कि उसके द्वारा स्थापित कराए गए भारतीय इस्पात प्राधिकरण SAIL और अन्य इस्पात उद्योग आज ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के काम आ रहे हैं। श्री ठाकुर ने सवाल किया भाजपा को बताना चाहिए कि पिछले सात वर्षों में कितने ऑक्सीजन प्लांट अथवा अन्य प्लांट खुलवाए गए ।
श्री ठाकुर ने कहा कि इस आपदा में भी उस पार्टी के नेता मंत्री तमाशा कर राजनीति कर रहे है और जुमले फेंक रहे हैं । रेल मंत्री पीयूष गोयल ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाकर बोकारो से लखनऊ ऑक्सीजन ले जाने के नाम पर ट्विटर के जरिए तमाशा ही कर रहे हैं । मात्र 50 मेट्रिक टन ऑक्सीजन के लिए रेलवे के संसाधनों का दुरुपयोग और पब्लिक प्रॉपर्टी की बर्बादी कर रहे हैं। 50 एम टी ऑक्सीजन से प्रदेश के कितने जिले को ऑक्सीजन मिलेंगा यह विचार का विषय है।खाली बैगन लखनऊ से भेज कर और फिर बोकारो से लखनऊ वापस लाने में 36 घंटा लग रहा है जबकि लखनऊ की तरफ जिस प्रकार सड़क मार्ग से टैंकर जा रहे हैं तो उन्हें 15 से 16 घंटा समय लगेगा । मात्र 50 टन ऑक्सीजन के लिए इतना बड़ा इवेंट ठीक नहीं है।यह जनता के पैसे की बर्बादी है।
उन्होंने कहा कि विपदा की घड़ी में लाशों के ढेर भरे पड़े हैं ऐसे में टीको उत्सव और ऑक्सीजन उत्सव बनाने की बात देश के प्रधानमंत्री और उनके केंद्रीय मंत्री कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू थे,जिन्होंने देश में बड़े-बड़े स्टील प्लांट लगाए जहां से आज ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है ।आज देश के प्रधानमंत्री हैं जो ऑक्सीजन के प्लांटों से ऑक्सीजन जगह तक पहुंचा नहीं पा रहे है ।सेल – रेल का खेल जिस तरह से केंद्रीय मंत्री ने किया वो हम चलने नहीं देंगे।इस संकट की घड़ी में सेल व रेल के अधिकारियों से इवेंट करवाया जा रहा है । कांग्रेस इसकी निंदा करती है।

Share this News...