चक्रधरपूर-सैकड़ो कार्डधारी राशन कार्ड बोरी में भरकर एफसीआई गोदाम पहुंचे, तीन माह से नही मिल रहा है अनाज

आपूर्ति पदाधिकारी व डीलर मिलकर कर रहें है गड़बड़ी

चक्रधरपूर।
प्रखंड के हथिया पंचायत स्थित गोदाम ढीपा के राशन डीलर रामसिंह महाली द्वारा तीन महीनों से अनाज का वितरण में लापरवाही करने तथा कार्डधारियों से राशन में कटौती किए जाने से नाराज सैकड़ों कार्डधारक शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित एफसीआई गोदाम पहुंचे। जहां पर आजसू पार्टी जिलाध्यक्ष रामलाल मुंडा के नेतृत्व में जमकर विरोध जताया। वहीं कार्डधारक डीलर को बदलने का मांग किया। बताया जाता है कि राशन डीलर रामसिंह महाली के पास 306 राशन कार्ड है। कार्डधारी सभी कार्डों को एक बोरा में डाल पर उसे लेते हुए गोदाम पहुंचे थे।

कार्डधारकों का कहा कि राशन का उठाव करने के बावजूद राशन डीलर रामसिंह महाली द्वारा पिछले तीन महीनों से राशन का वितरण नहीं किया गया है। वहीं प्रति कार्डधारकों से तीन-तीन किलो की अनाज का कटौती किये जा रहे है। इतना ही नहीं गड़बड़ी करने के आरोप में राशन डीलर रामसिंह महाली दो बार संस्पेंड हो चुका है। इसके बाद भी गरीबों के राशन में हेराफेरी करते हैं। वहीं विभाग भी उसके लापरवाही पर अनदेखी करते हुए प्रोत्साहन किया जाता है। जिस कारण गरीबों को अपने हक के अनाज के लिए परेशान होना पड़ता है। कार्डधारकों ने विरोध जताते हुए डीलर को बदलने का मांग किया। कार्डधारकों ने कहा कि समय पर राशन वितरण नहीं किये जाने के आरोप में डीलर रामसिंह महाली के खिलाफ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन दिए थे, लेकिन वह आवेदन को फाड़ दिए थे और किसी तरह का कोई कार्रवाई नहीं किये। जिस कारण उनका लापरवाही ओर बढ़ गया। अब निडर होकर कार्डधारकों से राशन की कटौती कर दिया जा रहा है।

एमओ और डीलर के मिलीभगत से गरीबों का हो रहा है शोषण

आजसू पार्टि जिलाध्यक्ष रामलाल मुंडा ने कहा कि कार्डधारकों से पता चला है कि प्रथमदृष्टया से इसमें एमओ भी दोषीदार है। क्योंकि कार्डधारियों द्वारा विगत एक महीने पहले एमओ को आवेदन दिया गया था। आवेदन को उन्होंने फाड दिया और स्वीकार नहीं किया। आज पूरे गांव के लोग आधा बोरा कार्ड लेकर आएं। कार्डधारकों को तीन महीने से राशन नहीं मिला है। जबकि गोदाम से राशन का उठाव हो चुका है। कार्डधारक जब शोषण हुए, तो वह यहां पहुंचे हैं। मुझे लगता है कि इसमें प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और डीलर का मिलीभगत है। किसी भी हालत पर दोषियों को नहीं छोड़ेंगे। जरुरत पड़ेगा तो प्रधानमंत्री को चिठी लिखा जाएगा।

कम राशन मिले है, हमें भी कटौती करना पड़ रहा है

मेरे पिता डीलर रामसिंह महाली का तबीयत खराब है। जहां तक मुझे पता है कि गोदाम से राशन कट कर मिलने से कार्डधारकों से कटौती करना पड़ा है। ताकि सभी राशन डीलरों को अनाज मिले। हम किसी को निराश करना नहीं चाहते है। पॉश मशीन खराब होने के कारण राशन वितरण में देरी हुआ है। फिलहाल राशन वितरण जारी है। लेकिन कार्डधारक विरोध कर रहे हैं। कम राशन मिलने से प्रत्येक महीने कुछ कार्डधारक अनाज मिलने से वंचित हो जा रहे है। हम चाहते हैं कि सभी राशन कार्डधारक को अनाज मिले और वह वंचित नहीं रहे, उसी कारण थोड़ी बहुत कटौती किए जा रहे हैं। इसमें मेरा कोई गलती नहीं है। सबका भला सोच रहे हैं।

सरिता महाली, राशन डीलर की पुत्री

ऑन रिकॉर्ड राशन डीलर के सभी राशन का उठाव हुआ है। लेकिन उनके द्वारा अब तक नबंवर और दिसंबर महीने का भी राशन का वितरण नहीं किया गया है। उन्हें अलर्टमेंट के हिसाब से अनाज मिले होंगे। इनका स्टॉक में अनाज बचा दिया होगा, उसी कारण उन्हें अलर्टमेंट हिसाब से राशन मिले होंगे। कम राशन मिलने की बात एमओ के समक्ष रखा गया है। उन्होंने बताया हैं कि इस संबंध में उच्चाधिकारी को पत्र लिखा गया है। जल्द ही उस समस्या का समाधान भी हो जाएगा।

मनोज कुमार सिन्हा, एजीएम चक्रधरपुर

Share this News...