चांडिल अनुमंडलीय सिविल कोर्ट का सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायधीश ने किया वर्चुअल उदघाटन

चांडिल । चांडिल अनुमंडलीय कोर्ट का सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश एनवी रामना ने ऑनलाइन उद्घाटन किया। उदघाटन समारोह में अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक नृत्य एवं गीत नाट्य का प्रदर्शन हुआ। गीत नाट्य के माध्यम से डायन एक कुप्रथा का संदेश प्रसारित किया गया। कोर्ट उदघाटन के मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार, उपायुक्त अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं जिले के वरीय प्रशासनिक एवं न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने बताया कि चांडिल अनुमंडल कोर्ट के संचालन से निकटतम प्रखंड और स्थानीय लोगों को सहूलियत होगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में यह सेशन कोर्ट, सीजेएम कोर्ट एवं एसडीजेएम कोर्ट संचालित होंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान मे यहां तीन कोर्ट भवन संचालित होंगे। वहीं भविष्य मे कुल 10 कोर्ट भवन संचालित होंगे, जिनका कार्य भी संपूर्ण कर लिया गया है। इस अवसर पर उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि यह हमारे गणमान्य नागरिकों के लिए एक बहुत अनोखी पहल है। चांडिल अनुमंडल अंतर्गत कोर्ट के संचालन से सुदूर्वार्ती लोगों को काफी सहूलियत होंगी। अब लोगों को न्यायिक कार्य के लिए मुख्यालय आने की आवश्यकता नहीं होंगी और समय का भी बचत होगा। उपायुक्त ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि सप्ताह में दो दिन नियमित रूप से चांडिल दौरा करने का प्रयास करेंगे।

Share this News...