चाकुलिया में विश्व पर्यावरण दिवस-पद्मश्री जमुना टुडू ने जंगल संरक्षण करने का दिया संदेश

चाकुलिया प्रखंड के भातकुंडा पंचायत स्थित सुनसुनिया में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को वन प्रबंधन संरक्षण महासमिति की अध्यक्ष पद्मश्री जमुना टुडू ने वन सुरक्षा समिति से जुड़ी महिलाओं के साथ पेड़ पौधों का आरती उतारकर एवं पौधा रोपकर जंगल संरक्षण करने का संदेश दिया. इस अवसर पर सभी महिलाओं ने थाली में दीया लेकर पेड़ पौधों का आरती उतारा. इसके उपरांत पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाए रखने का संकल्प लिया. इस दौरान जमुना टुडू ने कहा कि जंगल संरक्षण होगा तभी मनुष्य जीवन सुरक्षित होगा. वन सुरक्षा समिति की महिलाओं द्वारा वर्षो से जंगल संरक्षण के प्रति पौधा रोपन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जंगल संरक्षण करने और पर्यावरण संतुलन बनाने के लिए पौधा रोपन करना जरूरी है. पद्मश्री ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी संकल्प ले की जंगल संरक्षण करने में सहयोग करे और सभी दो दो पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी निभायें. साथ ही प्रखंड के हर गांव में समितियों द्वारा पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा. इस मौके पर अवसर पर भालुकबिंदा वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष सुमित्रा महतो, चियाबांधी राधिका महतो, कासियाबेर सेफली सबर, दुबराजपुर बसंती हांसदा, चांदूआ सलमा हेंब्रम, लीलावती दास, मंजू महतो, कनकलता महतो, जोसना दास, बसंती गोप, धानी सोरेन, गुरूवाबी सोरेन, फनी सिंह, परमा महतो, बसंती सबर आदि उपस्थित थे.

Share this News...