अब तक पहली व दूसरी लहर में टीएमएच में 110 बच्चे हो चुके हैं भर्ती, 22,000 आरटी पीसीआर जांच में मिले हैं यह बच्चे पॉजेटिव


जमशेदपुर। कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों की संख्या लगातार घटती जा रही है लेकिन जिस तरह से केंद्र व राज्य सरकार समेत सरकारी व निजी हॉस्पिटल में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारी की जा रही है उसमें बच्चों के अधिक संक्रमित होने की संभावना जताई जा रही है। अब तक कोरोना की पहली व दूसरी लहर में टीएमएच में 110 बच्चे भर्ती हुए हैं। टीएमएच में करीब डेढ़ वर्षो में 22,000 बच्चों की आरटी पीसीआर जांच की गई है जिसमें 110 बच्चे पॉजिटिव मिले हैं। इन बच्चों में 1 से 6 वर्ष की उम्र के 66 बच्चे जबकि 7 से 12 वर्ष के 44 बच्चे पॉजिटिव मिले हैं। ऐसे में अभिभावकों को अपने बच्चों का अभी से ही ख्याल रखना होगा क्योंकि अभी से ही यह आशंका जताई जा रही है कि कोरोना की तीसरी लहर में बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं, क्योंकि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन तो मिल जाएगी लेकिन बच्चों को वैक्सीन नहीं मिल पाएगी। टीएमएच के सलाहकार डॉ राजन चौधरी ने अभिभावकों से अपील की है कि घर के जो लोग 18 वर्ष से अधिक उम्र के हैं वह कोरोना वैक्सीन ले ले। अपने बच्चों को अभी से ही भीड़ भाड़ में जाने से रोके, बसों में या ट्रेन में सफर ना कराने की कोशिश करें। उन्हें खेलने कूदने हंसने बोलने दे। लेकिन भीड़-भाड़ से बचा कर रखें। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों की संख्या लगातार घटती जा रही है। टीएमएच में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 9.17% है। एक सप्ताह में 47 मरीज भर्ती हुए हैं। टीएमएच में रिकवरी दर 83.2 दो प्रतिशत है। एक सप्ताह में 8 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि टीएमएच में अब तक ब्लैक फंगस के 12 मरीज भर्ती हो चुके हैं जिनमें से 6 की मौत हो चुकी है जबकि 3 मरीज का इलाज चल रहा है। 3 मरीज को परिजन लेकर चले गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों की घटती संख्या को देखकर व दूसरी लहर के कम होते हुए देखकर टीएमएच ने सोनारी , साउथ पार्क व सिदगोडा मे एक- एक डॉक्टर के साथ टीएमएच क्लिनिक को खोल दिया गया है जबकि साकची, कदमा व बारीडीह के टीएमएच क्लिनिक को पहले से ही खोल रखा था। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारी चल रही है। इससे बचाव के लिए जरूरी है कि मास्क पहने भीड़ भाड़ में ना जाएं सामाजिक दूरी का पालन करें व कोरोना वैक्सीन ले। उन्होंने कहा कि टीएमएच में शहर के लोगों के लिए पैड टीकाकरण जल्द शुरू किया जाएगा।

Share this News...