बोकारो स्टील प्लांट में गैस रिसाव की खबर से मची अपरा तफरी ,21 प्रभावितों को भेजा गया घर कोई हताहत नहीं

हॉट स्ट्रिप मिल के गैस पाइपलाइन में अनुरक्षण के दौरान लगी आग धुआ से दो दर्जन प्रभावित

बोकारो6 April बोकारो स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल में गैस रिशव की खबर से प्लांट में भगदड़ मच गई जो जहां था वहां से बाहर की ओर भागने लगा स्थिति की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने में गेट को खोल दिया बोकारो स्टील के अधिशासी निदेशक बीके तिवारी समेत अन्य अधिकारी विशेषज्ञों के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की जांच की गई जांच में पता चला की कोई गैस रिसाव नहीं हुआ है बल्कि मरम्मत के दौरान गैस पाइपलाइन में कुछ गैस रह गई थी जिसमें वेल्डिंग के दौरान आग लग गई एवं धुआं फैल गया जिसे लोग गैस का रिसाव समझकर बाहर की ओर भागने लगे पूरे शहर में गैस लीकेज की खबर फैल गई जिसे तत्काल काबू में कर लिया गया घटना की जानकारी मिलने के साथ बोकारो की उपयुक्त विजयनारायण ने उप विकास आयुक्त संदीप कुमार के नेतृत्व में टीम को बोकारो स्टील प्लांट तथा बोकारो जनरल अस्पताल में भेजो जहां सभी की स्थिति सम्मान पाई गई

. उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव स्वयं पूरी स्थिति पर निगरानी रखें हुए है। मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी पहुंचे हुए हैं। एंबुलेंस एवं फायर बिग्रेड टीम भी राहत – बचाव कार्य में जुटी हुई है।
उपायुक्त श्रीमती जाधव ने बताया कि दो – तीन कर्मियों के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना है। जिला प्रशासन ने कंपनी प्रबंधन से मामले में रिपोर्ट मांगा है। उन्होंने कर्मियों एवं आमजनों से नहीं घबड़ाने को कहा है,स्थिति नियंत्रण में हैं। हर स्थिति से निपटने को प्रशासन तैयार है। डिप्टी कमांडेंट सीआइएसएफ को सुरक्षा मुल्यांकन का निर्देश दिया गया
यदि तत्काल काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी घटना घट सकती थी जिस स्थान पर आग लगने की घटना हुई वहां काम कर रहे बोकारो स्टील के स्थाई कर्मचारियों तथा ठेकेदार मजदूर जिनकी संख्या लगभग 21 बताई गई है उन्हें पहले प्लांट मेडिकल यूनिट एवं बाद में बोकारो जनरल अस्पताल भेजा गया जहां प्राथमिक की उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया घटनास्थल पर जांच करने पर पाया गया कि वहां गैस की मात्रा शून्य है पूरे प्लांट में इस बात की जानकारी दी गई उसके बाद जाकर स्थिति सम्मान हुई बोकारो स्टील के संचार प्रमुख के अनुसार क बोकारो स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल में पाइप लाइन का अनुरक्षण का काम चल रहा था पाइपलाइन को खाली कर दिया गया था लेकिन कुछ गैस रह गया था बूस्टर चेंज करने के दौरान वेल्डिंग से निकली चिंगारी से आग लग गई तथा पूरे हॉट जिला मिल मे धुआ फैल गया जिससे लोग गैस लीकेज समझ कर भागने लगे तत्काल काबू पा लिया गया इसी तरह की कोई हताहत नहीं हुआ है बोकारो स्टील के अधिशासी निदेशक बीके तिवारी के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल पर अधिकारियों की टीम पहुंची एवं स्थिति को नियंत्रित किय सुरक्षा की दृष्टि से जिन्हें अस्पताल में भेजा गया था उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है तथा स्थिति संबंध है मामले की जांच के लिए कमेटी की गठित की गई है.

Share this News...