निशिकांत दुबे के बयान से राजनीतिक पारा हुआ गर्म , कहा-कल्पना के मुख्यमंत्री बनते ही जून जुलाई में पार्टी छोड़ देंगे भाई बसंत

दुमका , अपने बयानों से लगातार चर्चा में रहने वाले झारखंड भाजपा के कद्दावर नेता और गोड्डा लोकसभा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के मुख्यमंत्री बनते ही जून जुलाई महिने में पार्टी छोड़ देंगे। डॉ दुबे शनिवार को आदर्श आचार संहिता मामले में एम पी एम एल ए की विशेष अदालत में पेश होने के लिए दुमका पहुंचे थे। कोर्ट से बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जून – जुलाई तक बसंत सोरेन झामुमो छोड़ देंगे । उन्होंने कहा कि अगर विश्वास नहीं है तो बोलिए कागज पर लिखकर देते हैं। वह यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 आते-आते झामुमो कई टुकड़ों में बिखर जाएगा । कोई झामुमो सोरेन बनेगा । कोई झामुमो चंपई तो कोई झामुमो मथुरा गुट बनाएगा । उन्होंने तो यहां तक कहा कि झामुमो का सिंबल भी जप्त हो जाएगा । निशिकांत दुबे ने भविष्यवाणी की कि कल्पना सोरेन के सीएम बनने के बाद जो पहला आदमी सोरेन परिवार से निकलने वाला है, वह भाई बसंत है डॉ दुबे ने बताया कि बसंत सोरेन कभी भी आंदोलनकारी को छोड़कर अपने पिता की विरासत को भाभी को नहीं सौंप सकते हैं । उन्होंने कहा कि वह बसंत सोरेन को जानते है वह मर्द आदमी है।जून जुलाई में बसंत सोरेन झामुमो छोड़ देंगे । उन्होंने कहा कि पिंटू श्रीवास्तव ने ईडी के समक्ष सब सच उगलते हुए कहा कि हेमंत सोरेन के कहने पर ही वह चारदीवारी और अन्य कार्य कराए हैं।
*********
अंजया स्टील हेमंत सोरेन की बेनामी संपत्ति है
*********
डॉ निशिकांत दुबे ने बताया कि हजारीबाग की इन लैंड पावर वहां के जिला अध्यक्ष बास्की के खाते में करोड़ों रुपए ट्रांसफर किया है और बास्की द्वारा जमशेदपुर की कंपनी अंजया स्टील को भेजा गया है। उनका व्यक्तिगत मानना है कि अंजया स्टील हेमंत सोरेन की बेनामी संपत्ति है। उन्होंने कहा कि ईडी अभी मामले की तह में जाएगी जिससे कि और भी चौंकाने वाले खुलासे होंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सीता सोरेन और उसके परिवार को छोड़कर शिबू सोरेन परिवार में कोई चुनाव लड़ने लायक नहीं बचेगा।
********
मैंने जब जब जो कहा सच साबित हुआ
********
डॉ निशिकांत दुबे ने दुमका में कहा कि वह जब जब भी कोई बयान दिए हैं वह सच साबित हुआ है। हालांकि मेरे बयानों को झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य हवा में उड़ा देते हैं। लेकिन उनके व्यक्तिगत रूप से दिए गए बयान में सच्चाई होती है।

Share this News...