बोकारो-वेदांता इलेक्ट्रोस्टील में ऊंचाई से गिरने से तीन मजदूरों की मौत

बोकारो कार्यालय
बोकारो जिले के सियालजोरी स्थित वेदांता समूह के स्टील प्लांट इलेक्ट्रो स्टील प्लांट में सोमवार को हुई दुर्घटना में तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार संध्या लगभग 7:00 बजे ब्लास्ट फर्नेस नंबर दो मैं लगभग 30 मीटर की ऊंचाई पर काम कर रहे तीन मजदूर अचानक गिर गया जिनके कारण उनकी मौत हो गई प्रबंधन कुछ बताने के लिए तैयार नहीं है जबकि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुरुषोत्तम सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि उक्त घटना में तीन मजदूरों की मौत हुई है प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लास्ट फर्नेस नंबर दो बंद था जिसे मरम्मत कर शुरू करने की तैयारी चल रही थी इसी क्रम में मजदूरों को लगाया गया था अचानक ऊंचाई तक जाने के के लिए लगाए गए बल्ली टूट गया तथा तीनों मजदूर नीचे गिर पड़े एक मजदूर का नाम शाहनवाज है जबकि दो का नाम पता नहीं चल पाया है मजदूर रांची एवं जमशेदपुर के बताए जाते हैं जिसे ठेकेदार द्वारा काम करने के लिए लाया गया था लेकिन सुरक्षा उपकरणों की कमी थी अर्थात सुरक्षा उपकरण उन्हें उपलब्ध नहीं कराया गया था बिना सुरक्षा उपकरण से जल्दी बाजी में काम कराए जा रहा था जिसके कारण इस तरह की घटना घटी है प्रबंधन के कोई अधिकारी फोन रिसीव नहीं कर रहा है जिसके कारण घटना की विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है

Share this News...