काला बैज लगा कर ड्यूटी क्यों कर रहे रेलवे गार्ड ??

, खड़गपुर : खड़गपुर रेल मंडल में मंगलवार को रेलवे गार्ड काला बैज पहन कर ड्यूटी करते नजर आए । इसे लेकर लोगों में भारी कौतूहल रहा । पता चला कि लाइन बॉक्स के बजाय टर्ाली बैग लेने की बाध्यता संबंधी नियम से नाराज होकर रेलवे गार्डस इस तरह सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं । इस मुद्दे पर उनका आंदोलन पिछले कई दिनों से जारी है । जिसके तहत स्टिकर व पोस्टर बाजी , विरोध मेल का पाठ और टवीट आदि शामिल है । आल इंडिया गार्ड काउंसिल द्वारा जारी विग्यपति के मुताबिक फिलहाल रेलवे गार्ड लाइन बॉक्स के माध्यम से ड्यूटी करते हैं । इस बॉक्स में उनके कर्तव्य से संबंधित चीजें होती हैं । हर गार्ड को उसका लाइन बॉक्स कार्य स्थल तक पहुंचाना और ड्यूटी के बाद वापस ले जाने का जिम्मा अब तक महकमे के अधीन था ।
लेकिन आंदोलनकारियों के मुताबिक आउट सोर्सिंग के तहत अब महकमा उन्हें लाइन बॉक्स के बजाय टर्ाली बैग देना चाहता है , जिसके बाद उसे वहन और सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी खुद गार्ड की होगी । गार्डस काउंसिल के मुताबिक यह विभागीय गार्डस के लिए काफी असुविधाजनक होगी । क्योंकि गार्ड को पहले ही मौसमी छाता व वॉकीटाकी आदि लेकर चलना पड़ता है। उनके पास पहले से दो बैग होते हैं , एक निजी जिसमें उनकी निजी जरूरतों की होती है , जबकि दूसरे में पानी , टिफीन और सेनिटाइजर आदि होते हैं । नए नियम में टर्ाली बैग का अतिरिक्त भार उनकी एकाग्रता और कार्य क्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा । इसलिए महकमे को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना होगा । काउंसिल की ओर से इस मुद्दे पर आंदोलन जारी रखने की घोषणा की गई ।

Share this News...