अनिता शर्मा हत्याकांड का खुलासा, प्रेमी का नाबालिग बेटा निकला हत्यारा

हत्याकांड में प्रयुक्त सामान बरामद

जमशेदपुर 5 जनवरी संवाददाता कदमा थाना क्षेत्र के रामनगर रोड नंबर तीन, जयंती अपार्टमेंट बी ब्लॉक फ्लैट निवासी 42 वर्षीय अनिता शर्मा हत्या कांड का खुलासा कदमा थाना में डीएसपी हेड क्वार्टर वन अरविंद कुमार ने किया. उन्होंने बताया कि अनिता की हत्या प्रेमी अरविंद सिंह के नाबालिग बेटे ने की थी। जिसका खुलासा मोबाइल लोकेशन के आधार पर किया गया है। नाबालिग बेटा अपनी मां और सौतेली मां के बीच पिस रहा था। बार-बार वह झगड़ता भी था। अपने पिता का पीछा करते हुए 17 वर्षीय नाबालिग कदमा में अनिता शर्मा का घर देखने पहुंच चुका था घर देखने के बाद उसने शर्मा से ?200 पेट्रोल भराने के लिए मांगे थे अनिता ने उसे 200 दे भी दिए थे परंतु सोची समझी रणनीति के तहत 31 दिसंबर की रात को उसने हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने आशिक अरविंद सिंह को हिरासत में ले लिया था। तीन दिनों तक पूछताछ के बाद अरविंद भी टूट गया था। वहीं मोबाइल लोकेशन में यह साफ हो गया था कि घटना की रात अरविंद का नाबालिग बेटा वहीं पर था। इसके बाद पुलिस ने उसे भी हिरासत में लिया था। हिरासत में आने के बाद उसने भेद खोल दिया।
पहले पहले चाकू से हमला किया उसके बाद जलाया
घटना के समय नाबालिग ने पहले तो चाकू से हमला किया था। चाकू को वह अपने बागबेड़ा आवास से ही लेकर आया था। हमला करने के बाद जब अनिता जब मूर्छित हो गई थी, तब उसे जलाने का प्रयास किया। इस क्रम में वह कुछ जल भी गई थी।
छठ के दिन बागबेड़ा अरविंद के घर गई थी अनिता
अनिता शर्म छठ दिन अरविंद सिंह के घर पर गई हुई थी। यहां पर घर में काफी विवाद हुआ था। अंत में वह वापस अपने कदमा आवास पर चली आई थी। तब से ही नाबालिग उसे सबक सिखाने की ताक में था।
दो दिनों पूर्व पिता के पीछे-पीछे पहुंचा था कदमा
हत्या के ठीक दो दिनों पूर्व नाबालिग अपने पिता के पीछे-पीछे कदमा आवास को देखने के लिए पहुंचा हुआ था। तब ही उसने अनिता शर्मा को रास्ते से हटाने की सोची थी। इसके बाद उसने 31 दिसंबर की रात अनिता शर्मा को रास्ते से हटा दिया। घटना को अंजाम देने के बाद होटल अलकोर के पास स्थित पेट्रोल पंप से पेट्रोल भी भरवाया था. हत्यारा डीएवी स्कूल में 12वीं का छात्र है.

पुलिस ने घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त चाकू, पीठु बैग, सैनिटाइजर और स्कूटी बरामद कर लिया है। छापेमारी टीम में कदमा थानेदार रंजीत कुमार, एसआई नितेश कुमार ठाकुर, बसंती टुडू, चंद्रशेखर रजक, मनोज कुमार आदि शामिल थे।
बागबड़ा में रहती है अरविंद की पहली पत्नी
अरविंद का कहना है कि वह अनिता शर्मा के साथ पिछले छह सालों से लीव इन रिलेशन में था। जबकि उसकी अपनी पहली पत्नी बागबेड़ा रोड नंबर 6 में रहती है। पत्नी का नाम जुली देवी है। उसका एक बेटा और एक बेटी भी है।

Share this News...