पिता ने किया बेटी को सैल्यूट

डीएसपी बेटी और इंस्पेक्टर पिता की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

तिरुपति 5 जनवरी
तिरुपति बेटी डीएसपी बनकर जब इंस्पेक्टर पिता के सामने आई तो पिता ने गर्व से उसे सैल्यूट किया। एक पिता के लिए शायद इससे ज्यादा गर्व का पल नहीं हो सकता, जब वह बेटी को सैल्यूट करे। यह तस्वीर आंध्र प्रदेश के तिरुपति की है। सर्कल इंस्पेक्टर वाई श्याम सुंदर डीएसपी बेटी जेसी प्रशांति को सैल्यूट कर रहे हैं। दोनों के चेहरों पर मुस्कान के साथ गर्व का भाव है। प्रशांति गुंटूर में पदस्थापित हैं। पिता-पुत्री इस समय राज्य पुलिस के ड्यूटी मीट ‘इग्नाइट’ में हिस्सा लेने के लिए तिरुपति में हैं।
प्रशांति ने भी पिता को सैल्यूट किया
प्रशांति इंजीनियरिंग करने के बाद 2018 में आंध्र प्रदेश सर्विस कमीशन ग्रुप 1 में सिलेक्ट हुईं। प्रशांति ने बताया कि जब उनके पिता सैल्यूट कर रहे थे तो वे खुद भी असहज हो गईं थीं। बाद में उन्होंने भी अपने पिता को सैल्यूट किया। 2018 बैच की प्रशांति पिता को ही अपनी प्रेरणा मानती हैं।
राज्य पुलिस ने तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया
सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी इस तस्वीर को तिरुपति के आरक्षी अधीक्षक रमेश रेड्?डी ने सराहा। आंध्र प्रदेश पुलिस ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लिखा, ‘साल की पहली ड्यूटी मीट ने एक परिवार को मिला दिया। सच में यह एक दुर्लभ और भावुक कर देने वाला दृश्य है!’

प्रशांति ने कहा- पैंरेंट्स चाहते थे देश की सेवा करूं
प्रशांति ने एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में कहा, ‘मेरे पिता चाहते थे कि मैं भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाऊं। हालांकि, मैं इसमें कामयाब नहीं हो सकी। बाद मैं ग्रुप 1 में शामिल हुई और चुनी गई। बचपन से ही मेरे पैरेंट्स चाहते थे कि मैं देश की सेवा करूं। मेरी छोटी बहन आंध्र प्रदेश के गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर है।’

Share this News...