Saraikela : गांव में ट्रैक्टर पलटा, 2 घायल

सरायकेला: सरायकेला थाना अंतर्गत मुड़कुम पंचायत क्षेत्र के जोडेडिहा गांव में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर रोड के किनारे जाकर खेत में पलट गया जिसमें ट्रैक्टर पर सवार मुड़कुम गांव निवासी जोटा सोरेन (22) वर्षीय और मोकरू सोरेन (30) वर्षीय दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। घटना के बाद दोनों घायलों को सुरेश सुरेन और गांव के ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों द्वारा उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. घटना रविवार की सुबह (7:30) बजे के आसपास है. बताया जा रहा है कि ये लोग नुआडीह गांव से शत्रुसाल गांव की ओर जा रहे थे कि इसी दौरान जोडढिया गांव में सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण से गाड़ी अचानक असंतुलित हो गई और अनियंत्रित होकर जाकर रोड के किनारे खेत में पलट गई. वहीं गांव के ग्रामीणों ने गाड़ी को पलटी होते देख तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर गाड़ी के नीचे दबे दोनों घायल युवकों को बाहर निकाला और उपचार के लिए सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया गया. ग्रामीणों ने बताया इस तरह की घटनाएं गांव में अक्सर होती रहती है. रोड की स्थिति काफी जर्जर होने और बड़े-बड़े गड्ढे की भरमार होने के कारण से गांव में अक्सर दुर्घटनाएं घटती रहती हैं. उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में तो रोड पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. गांव के ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन और सरकार से सड़क की जल्द से जल्द मरम्मती कराने की मांग की ,ताकि ग्रामीणों को आने जाने में सुविधा हो.

Share this News...