TMC नेता ने दी भाजपा नेत्री को क्या दिया प्रलोभन कि मामला थाना पहुंचा

Afityapur,12 Dec: TMC जिला अध्यक्ष के खिलाफ भाजपा नेत्री सोनामुनि लोहार ने आदित्यपुर थाने में शिकायत दर्ज करा कर आरोप लगाया कि 8 दिसम्बर को आदित्यपुर थाना में खड़े TMC नेता बाबू तांती ने उन्हें प्रलोभन दिया। कहा भाजपा में कुछ नहीं रखा है। आप मेरी पार्टी में शामिल होकर पैसे कमाइए। सोनामुनि ने पुलिस को शिकायत में कहा है कि बाबू तांती से पूछने पर कि कैसी कमाई तब बाबू तांती ने आपत्तिजनक बाते की। बाबू तांती द्वारा सोनामुनि को अपने साथ अन्य महिलाओं को टीएमसी में जोड़कर नेताओ- अफसरों तक पहुंचाकर पैसा कमाने की बात कहीं। सोनामुनि ने कहा कि बाबू तांती ने अपमानित करते हुए उनके मान सम्मान को ठेस पहुंचायी है।

पैर पकड़कर सार्वजनिक रूप से मांगे माफी: सोनामुनि

मामले को लेकर भाजपा नेत्री सोनामुनि ने कहा कि बाबू तांती की मां की उम्र की मैं हूँ, उसने महिलाओं के प्रति घिनौनी सोंच को जताया है। वहा माफी योग्य नहीं है। फिर भी थाना जांच पदाधिकारी ने एक बार माफ कर देने का आग्रह किया है। इसके लिए पहले सार्वजनिक रूप में थाने में पैर छूकर उनसे माफी मांगे। अगर सार्वजनिक माफी नहीं मांगता है तो पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करे। मामले को पार्टी फोरम पर भी उठाएंगी।

पुलिस कार्रवाई नहीं तो महिला मोर्चा का आंदोलन: मोनिका घोष

जिस पार्टी की सर्वोच्य पद पर महिला काबिज है, उस पार्टी के जिला अध्यक्ष की सोंच महिलाओं के प्रति क्या है ,यह कहना है भाजपा की मोनिका घोष का । काफी दुख हुआ है बाबू तांती के इस व्यवहार से। अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो भाजपा महिला मोर्चा आगे आंदोलन करेगा ।

Share this News...