आजसू ने किया चांडिल में पुतला दहन, MLA सविता महतो बताएं ओबीसी आरक्षण के पक्ष में है या नहीं

विधायक सविता ओबीसी आरक्षण के पक्ष में है या नहीं, स्टैंड तय करें : आजसू
Chandil,9 Sept : आजसू पार्टी ने गुरुवार को हेमंत सोरेन सरकार का पुतला फूंका ।आजसू कार्यकर्ताओं ने हेमंत सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए नारेबाजी की। चांडिल गोलचक्कर स्थित शहीद सिदो कान्हू चौक पर भी आजसू कार्यकर्ताओं ने शाम को पुतला दहन किया। इससे पूर्व शहीद सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। पुतला दहन के दौरान आजसू मीडिया प्रभारी गोपेश महतो ने कहा कि 27% पिछड़ी जाति आरक्षण की मांग को लेकर आजसू पार्टी आर पार की लड़ाई को तैयार हैं। पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री आवास में स्मरण पत्र देने के लिए पदयात्रा कर रहे कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया। गोपेश ने कहा कि पिछड़ी जातियों और महिलाओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया। इस मामले में ईचागढ़ विधायक सविता महतो अपना स्टैंड तय करें। सविता महतो को सार्वजनिक रूप से बताना चाहिए कि वह पिछड़ी जाति के 27% आरक्षण के पक्ष में है अथवा नहीं। उन्हें यह भी बताना चाहिए कि महिलाओं और पिछड़ी जातियों पर लाठीचार्ज की वह निंदा करती हैं या नहीं।
प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से स्मरण पत्र सौंपने के लिए पदयात्रा कर रहे आजसू कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया, जिसकी कड़ी निंदा करते हैं। इस मौके पर देवराज महतो, माधव सिंह मुंडा, दिलीप प्रमाणिक, बासुदेव प्रमाणिक, कार्त्तिक कालिंदी, अजय महतो, बिमलेश मंडल, मनोज महतो, प्रदीप गिरी, लालटू महतो, भूषण महतो, राजू महतो, विभूति महतो, बिरेन महतो, विद्याधर गोप आदि मौजूद थे।

Share this News...